बरोदा की जीत से जागी कांग्रेस की उम्मीद , अंबाला में बनाई टीम बरोदा में कांग्रेस की जीत के बाद अब कांग्रेस का आत्मविश्वास बढ़ गया है। हरियाणा की कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने अंबाला और पंचकूला के नगर निगम चुनाव की चर्चा करने के लिए दो सलाहकार समितियाँ गठित की है। बता दें कि अंबाला में निगम के चुनावों की घोषणा होने से पहले ही सभी राजनीतिक पार्टियाँ अपने प्रत्याशी मैदान में उतारने की तैयारियों में लग गई है। इस बार मेयर का पद महिला के लिए आरक्षित किया गया है , हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट ने मेयर के पद के लिए अपनी प्रत्याशी अमीषा पटेल को मैदान में उतार दिया है हालांकि बाकी राजनीतिक पार्टियों की तरफ से अभी तक निगम चुनाव कौन लड़ेगा इसकी घोषणा नहीं की गई है। लेकिन हरियाणा कांग्रेस ने चुनावों में पार्टी के प्रत्याशियों का चयन करने के लिए सलाहकार समितियों का गठन किया है , जो स्थानीय कार्यकर्ताओं से बातचीत और विचार-विमर्श करके संभावित उम्मीदवारों के बारे में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी शैलजा को बताएंगी। निगम में चुनावों में बहरहाल अब देखना ये होगा कि कांग्रेस और बाकी राजनीतिक पार्टियाँ अपने किन प्रतियाशियों को चुनाव के लिए मैदान में उतारती हैं। पंचकूला में बनाई गई सलाहकार समितियों में पंचकूला समिति में राम किशन गुज्जर (पूर्व संसदीय सचिव) ,प्रदीप चौधरी (विधायक) , चंद्रमोहन बिश्नोई (पूर्व उपमुख्यमंत्री हरियाणा) , प्रताप चौधरी ,जलमेघा दहिया शामिल है। अंबाला के बनाई गयी सलाहकार समिति में राम किशन गुज्जर (पूर्व संसदीय सचिव) , वरुण चौधरी (विधायक) ,किरण बाला जैन ,हरजिन्द्र पूनिया, तरुण चुघ शामिल है। #AMBALABREKINGNEWS
होम
बरोदा की जीत से जागी कांग्रेस की उम्मीद , अंबाला में बनाई टीम
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।