पॉलीटेक्निक हॉस्टल में खराब खाने को लेकर रोष पॉलीटेक्निक हॉस्टल मेस में आ रही समसायाओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अंबाला ने शाम एक बडा प्रदर्शन किया। जिसमें हॉस्टल में रह रहे सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रदेश सह-मंत्री निरवैर सिंह ने बताया कि पिछले काफी समय से विद्यार्थियों की शिकायत थी की उन्हें मेस में खाना अच्छा नहीं मिल रहा, जिसको लेकर उन्होंने कई बार अपनी शिकायत प्रिन्सिपल व हॉस्टल वॉर्डन को दर्ज करवाई लेकिन इस समस्या का कोई समाधान नहीं हो सका। जिला संयोजक सचिव राणा ने कहा कि इसी कारण उनका यह ग़ुस्सा प्रदर्शन में बदला और विद्यार्थी परिषद के बैनर तले सभी छात्रावास में रह रहे विद्यार्थियों ने अपना रोष प्रदर्शन दिखाया है। विद्यार्थी रोहित, हर्ष चौधरी व गांधी ने बताया कि विद्यार्थीयों की प्रमुख माँगे यह है की मेस के व्यवस्था वाले लोगों को बदला जाए, संस्थान की दो कमेटी बनाए जिस में से एक की निगरानी मेस में बन रहे खाने पर हो व दुसरी कमेटी बाकि छात्रावास कि समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करेगी। वही नगर सह-मंत्री अनिकेत गर्ग ने बताया कि यहां इन समस्याओं से परेशान होकर विद्यार्थी पलायन कर रहा है जोकि प्रशासन के लिए निंदनीय है। विद्यार्थी परिषद के धरना प्रदर्शन के बाद पॉलिटेक्निकल प्रशासन तुरंत मौके पर विद्यार्थियों का रोष देखते हुए उपस्थित हुआ व विद्यार्थियों की सभी मांगे तुरंत प्रभाव से मानी गई है। इस मौके पर जिला संगठन मंत्री करण पनिहारी, अम्बाला शहर नगर मंत्री योगेश चौहान, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य लावण्य गुप्ता, सचिव पारस त्रिखा, देव, आदित्य व छात्रावास के सभी विद्यार्थि रहे।
होम
पॉलीटेक्निक हॉस्टल में खराब खाने को लेकर रोष
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।