ABN :अतुल महाजन युवा नेता ने आज जारी एक प्रेस नोट में कहा की देश की जनता ने भाजपा को अच्छे और सुखद दिनो के लिए चुना था.पर पिछले कुछ दिनो से लगातार पेट्रोल और डीज़ल के मूल्य में वृधि करके इस्स सरकार ने बता दिया की यह सरकार गरीब को मारने पे तुली हुई है .अतुल ने कहा की जब भी पेट्रोल और डीज़ल के मूल्य में वृधि होती है तो उससे छोटी से छोटी चीज़ें जो रोज़मरा में इस्तमाल होती है उसपे भी असर होता है ..जहां देश पहले ही करोना से जूझ रहा है,जहां लोगों के पास नौकरियों नही हैं वहीं यह सरकार ने आम जनता की तो क्या मद्दद करनी बल्की यह सरकार अपने ही कर्मचारियों को नौकरियों से निकलने में लगी हुई है .जहां पूरे देश में इकॉनमी के ऊपर ख़तरा मंडरा रहा है वहीं यह सरकार पेट्रोल और डीज़ल की कमायी का फ़्यादा कुछ बड़े उधयोगपतियों को देने में लगी हुई है.जहां अंतरराष्ट्रीय स्तर पे कच्चे तेल की क़ीमत कम है वहीं भारत में पर्ट्रोल और डीज़ल की क़ीमतें आसमान को छू रही हैं.अतुल महाजन में बताया की पिछले दिनो में जनहित की आवाज़ उठाते हुए हरियाणा डेमक्रैटिक फ़्रंट ने निर्मल सिंह जी और चित्रा सरवारा की अध्यक्षता में उपायुक्त महोदय को अंबाला कैंट और अंबाला सिटी में ज्ञापन भी सौंपा था .जहां हरियाणा पहले ख़ुशहाल हुआ करता था वहीं आज के समय में जगह जगह पे सरकारी कर्मचारी धरने परदर्शन कर हरियाणा सरकार को घेरने में लगे हुए हैं ..इन कर्मचारियों को काफ़ी सालों बाद नौकरी करने के बाद भी सरकारी नौकरी से हाथ धोना पड़ रहा है .अतुल महाजन ने आम जनता की तरफ़ से हाथ जोड़ कर विनती करते हुए सरकार से अपील की है की पेट्रोल और डीज़ल की क़ीमतों को वापिस लिया जाए और आम जनता पे रहम किया जाए ..#SHARE #COMMENT#AmbalaBreakingNews
होम
पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों का विरोध जारी.
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।