पूर्व सैनिकों ने सरकार से की पेट्रोल डीजल के दाम कम करने की मांग
पूर्व सैनिक वलफेयर कमेटी अम्बाला की एक मिटिंग प्रधान सूबेदार अतर सिंह मुलतानी कि अध्यक्षता में जण्डली दफ्तर में बुलाई गई मिटिंग में सभी सदस्यों नें देश में आये दिन बढती महँगाई पर चिंता जताई इस मौके पर कमेटी के प्रधान सूबेदार अतर सिंह मुलतानी नें कहाँ कि जहां डीजल पट्रोल के आये दिन कीमतें बढ़ाने में सरकार लगीं हुईं हैं वही घरेलु गैस के सिलडेर कि कीमत भी आम आदमी कि पहुंच से बाहर हो चुकी है। आखिर आम आदमी क्या खायें क्या ना खायें क्या यही है अच्छे दिन का सपना आखिर पेंट की आग तों खाना खाने के बाद ही बुझे गी। ना कि नेताओं के भाषण सुनने से इस मौके पर कमेटी जर्नल सेक्रेटरी खुशवीर सिंह दत्त नें कहा आज देश के किसान और जवान इस सरकार से जवाब चाहते कि एक तरफ तो किसान को सड़कों पर बैठने के लिए मजबूर कर दिया है और दूसरी तरफ सैनिकों का वन रैंक वन पेंशन के अलावा उनका डी ऐ रोक कर पूर्व सैनिकों के साथ धोर बेइन्साफी कि है। आखिर इस सरकार की इतनी लाचारी क्यो समझ से परे है। पूर्व सैनिक वलफेयर कमेटी अम्बाला सरकार से मांग करतीं हैं। डीजल पट्रोल व गैस सलडर पर बड़ी कीमतों को वापस ले और आम आदमी को राहत पहुंचाने का काम करें । आज महँगाई डायन सिर चढ़ कर बोल रहीं है।
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।