पूर्व सैनिकों ने किसानों को लेकर सरकार से की ये बड़ी मांग आज पूर्व सैनिक वलफेयर कमेटी अंबाला की एक मिटिंग सीनियर सिटीजन हाल सैक्टर 7 में बुलाई गई। मिटिंग में सबसे पहले शहीदों को नमन किया गया व कमेटी के सभी सीनियर सिटीजनो को सम्मानित किया गया। इस मौके पर कमेटी के प्रधान सूबेदार अतर सिंह मुल्तानी नें कहा कि वर्ष 2020 में कमेटी नें अपने हरमन प्यारे साथियों को खो दिया है। जिन्हें कमेटी हमेशा याद रखेंगी । जर्नल सेक्रेटरी खुशवीर सिंह दत्त नें जोर देकर कहा कि जवान और किसान देश कि शान हैं। इन्हे सरकार द्वारा सताया नहीं जाना चाहिए। जहां वन रैंक वन पैंशन के मामले को हल किया जाये वही किसानों की मांगों को बिना शर्त बिना वक्त गवाह किए मानना चाहिए। जवान अच्छा लगता सीमा पर लडता किसान अच्छा लगता है अपने खेत में काम करता। मगर इस सरकार ने जवान और किसान को सड़कों पर बैठने के लिए मजबूर कर दिया है । जो कहीं भी देश हित में नहीं है। सरकार को अपना अहंकार छोड़ना होगा और इन का हक इन्हे देना हीं होगा। पूर्व सैनिक वलफेयर कमेटी अंबाला इन किसानों का ज़ोरदार समर्थन करतीं हैं।
होम
पूर्व सैनिकों ने किसानों को लेकर सरकार से की ये बड़ी मांग
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।