ABN : पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की तबीयत पिछले कई दिनों से ठीक नहीं है। उनकी तबीयत में किसी तरह का कोई सुधार नजर नहीं आ रहा है। काफी दिनों से वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। दिल्ली छावनी स्थित जिस आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में प्रणब मुखर्जी भर्ती हैं ने अपने बयान में कहा कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को गहन देखभाल के तहत फेफड़ों के संक्रमण और गुर्दे का इलाज किया जा रहा है। वह गहरे कोमा में और वेंटिलेटर समर्थन पर जारी है। वह हेमोडायनामिक रूप से स्थिर है। प्रणब मुखर्जी की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है। वह गहरे कोमा में चले गए हैं। वह लगातार वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। इससे पहले आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन में कहा था कि पूर्व राष्ट्रपति पिछले 16 दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं और ब्रेन सर्जरी के बाद से उनकी स्थिति गंभीर हैं।प्रणब मुखर्जी को 10 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके मस्तिष्क में खून के थक्के जम गए थे। जिसके बाद उनका ऑपरेशन किया गया। इस दौरान उनका कोरोना वायरस टेस्ट भी हुए जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उन्हें श्वांस संबंधी संक्रमण हो गया था। गौरतलब है कि मुखर्जी 2012 से 2017 तक भारत के 13वें राष्ट्रपति रहे हैं।#SHARE#COMMENT#AmbalaBreakingNews
होम
पूर्व राष्ट्रपति की स्वास्थ्य में नहीं कोई सुधार.
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।