पुत्रवधु को जीत दिलवाने के लिए प्रचार में जुटे पूर्व मेयर रमेश मल भाजपा ने अंबाला नगर निगम चुनावों में अपनी ताकत झोंक दी है। शहर के वार्ड नंबर 7 से इस बार भाजपा ने पूर्व मेयर रमेश मल की पुत्रवधु मोनिका मल को चुनावी मैदान में उतारा है। जिसके चलते अब पूर्व मेयर रमेश मल भी अपनी पुत्रवधु को जीत दिलवाने के लिए मैदान में उतर गए हैं। आज पूर्व मेयर रमेश मल ने वार्ड नंबर 7 के इलाके में घर घर जा कर पुत्रवधु मोनिका मल के लिए वोट मांगे। पूर्व मेयर रमेश मल ने लोगों को आश्वासन दिया कि जिस तरह उन्होंने मेयर रहते हमेशा इलाके की जनता के हित में काम किये है और हमेशा लोगों के बीच रहे हैं उसी प्रकार भविष्य में भी उनका परिवार इलाके की जनता की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहेगा। उन्होंने आज चुनाव प्रचार के दौरान लोगों को भाजपा की नीतियों से भी अवगत करवाया। उन्होंने लोगों से अपील की कि शहर की जनता अंबाला में विकास कार्यों की बाढ़ लाने के लिए भाजपा की मेयर पद की उम्मीदवार को भी विजयी बनाएं।
होम
पुत्रवधु को जीत दिलवाने के लिए प्रचार में जुटे पूर्व मेयर रमेश मल
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।