पुणे में बना प्रधानमंत्री का मंदिर , विवाद होने पर रातों रात हटाई मोदी की प्रतिमा
महाराष्ट्र के पुणे में भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक मंदिर कुछ दिन पहले ही बनाया था , जिसमे पीएम मोदी की प्रतिमा लगाई थी। जिससे अब प्रधानमंत्री की प्रतिमा को हटा दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री की आवक्ष प्रतिमा और निर्माण में प्रयुक्त लाल संगमरमर जयपुर से लाया गया था और इस मंदिर पर कुल 1.6 लाख खर्च आया था। लेकिन NCP कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के बाद पीएम मोदी की प्रतिमा को वहां से हटा दिया गया। बताया जा रहा है कि NCP कार्यकर्ता विरोध में पूजा की थाली , पूजन समाग्री और पेट्रोल लेकर पहुंचे थे और उन्होंने प्रदर्शन किया था।
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।