ABN :सी बी एस ई की 12वीं कक्षा के उत्तम परिणामों के कारण विद्यालय में विद्यालय के प्रधान धर्मपाल जैन एवं समस्त कार्यकारिणी द्वारा सभी अध्यापको एवं छात्रों को बधाई संदेश दिया गया और इसी प्रकार के उत्तम परिणामों की अपेक्षा भविष्य के लिए भी की गई ।कक्षा बारहवीं कला संकाय से कुमारी नाज (99%) सुपुत्री तेजिंदर गुलाटी ने क्षेत्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय के नाम को चार चांद लगा दिए।अन्य सभी संकायों में भी छात्रों ने अत्यंत प्रशंसनीय परिणाम दिए विद्यालय के प्रधान धर्मपाल जैन एवं समस्त कार्यकारिणी द्वारा इस उत्तम परिणाम का समस्त अध्यापकों की कड़ी मेहनत एवं छात्रों की लगन और' परिश्रम को दिया और उन्होंने यह उम्मीद जताई कि हमारे भविष्य में भी इसी प्रकार के परिणाम आते रहेंगे विद्यालय पर पूज्य कांशीराम जी की जैसी कृपा आज तक बनी हुई है वैसी ही कृपा आने वाले समय में भी बनी रहेगी। इसी आशा के साथ उन्होंने सब का धन्यवाद और आभार प्रकट किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या नीरू शर्मा ने उपस्थित सभी गणमान्य सदस्यों का हार्दिक धन्यवाद करते हुए उन्हें पूर्ण तरह से आश्वासन दिया कि हम पूर्व की तरह ही आगे भी इसी कड़ी लगन और परिश्रम के साथ कार्य करते रहेंगे और विद्यालय का नाम चारों दिशाओं में चमकाते रहेंगे।#SHARE #COMMENT#AmbalaBreakingNews
होम
पीकेआर जैन स्कूल ने मनाया बधाई समारोह.
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।