नोबेल नर्सिंग सेवा की शुरुआत करने वाली फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिवस पर दुनिया भर में 12 मई को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है ।
पीकेआर जैन पब्लिक स्कूल में भी आज नर्स दिवस मनाया गया, जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम छात्रों एवं अध्यापकों द्वारा बच्चों की प्राथमिक चिकित्सा हेतु कार्यरत रेनू को पुष्प गुच्छ ,कार्ड एवं केक भेंट किया गया। तत्पश्चात मिशन अस्पताल में छात्रों एवं अध्यापकों द्वारा नर्सों को सम्मानित किया गया। मैनेजिंग डायरेक्टर सादिक एवं नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल डेनियल को पुष्प गुच्छ एवं कार्ड भेंट किया गया तथा इस अवसर पर उनसे केक कटवा कर सभी में वितरित किया गया। इस अवसर पर चिकित्सा, विज्ञान व नर्सों के जीवन पर संबंधित एक प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया गया। जिसमें तीन -तीन छात्रों की 4 टीमों ने भाग लिया जिसमें व्यक्तिगत स्वच्छता, प्राथमिक उपचार, नर्सों के जीवन एवं सामान्य रोगों के विषय में प्रश्न पूछे गए। विजेता टीम के प्रतिभागियों कशिश, टीना व दीया को पुरस्कृत किया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या नीरू शर्मा ने कहा कि नर्स वह ममतामई शब्द है जो रोगियों की सेवा व देखभाल द्वारा उन्हें जल्दी स्वस्थ होने में मदद करती हैं और जिन्होंने अपना पूरा जीवन बीमारों की सेवा के लिए समर्पित कर दिया। कोविड-19 महामारी के दौरान भी नर्सों ने डॉक्टरों के कंधे से कंधा मिलाकर अपनी सेवाएं दी ।विद्यालय के प्रधान धर्मपाल जैन, उप प्रधान संजय जैन( शंटी), सचिव संजीव जैन, सह सचिव आशीष जैन, प्रबंधक गौरव जैन एवं कोषाध्यक्ष पंकज जैन ने इस अवसर पर नर्सों के परोपकारी जीवन की सराहना करते हुए उन्हें हार्दिक धन्यवाद दिया कि जिस प्रकार व रोगियों की सेवा करती हैं ,उनकी देखभाल करती हैं वह अपने आप में प्रशंसनीय है तथा उन सब के सफल व उज्जवल भविष्य के लिए मंगल कामना की।
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।