पार्षद मनीष आनंद ने लिया मंडोर में विकास कार्यों का जायजा
प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के प्रयासों से अंबाला छावनी विधानसभा के मंडोर गाँव में तीन ट्यूबेल पास किए गए। जिनका आज वार्ड नंबर 3 के पार्षद मनीष आनंद ने ग्रामीण महामंत्री रामबाबू यादव के साथ मिलकर निरीक्षण किया तथा मंडोर के गुरु रविदास मंदिर के सामने लगाए जा चुके ट्यूबवेल की चारदीवारी और बिजली की सप्लाई हेतु ट्रांसफार्मर के लिए उचित स्थान भी निर्धारित किया। जानकारी के मुताबिक मंडोर में अभी लगभग एक करोड़ से ऊपर की लागत से विभिन्न विकास कार्य बड़ी तेजी से चल रहे हैं। ऐसे में संपूर्ण गांव वासियों ने मंत्री अनिल विज का इन विकास कार्यों के लिए तह दिल से शुक्रिया अदा किया और अनिल विज जिंदाबाद के गगनभेदी नारे लगाए। इस अवसर पर राजीव कुमार ,अनुराग, मनोज बतरा ,बबलू,अमेरिको देवी, बलविंदर सिंह, धीरा प्यारा सिंह ,लाभ सिंह, बलविंदर सिंह उर्फ बिल्लू, इंदरजीत सिंह और राजकुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।