ABN : कोरोना संकट के बीच पहली बार श्री अमरनाथ यात्रा का लाइव टेलीकास्ट होगा. ऐसा पहली बार होगा की श्रद्धालु अपने घर में बैठकर भी बाबा बर्फानी की आरती देखेंगे. इसके लिए श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड ने दूरदर्शन चैनल से एक खास अपील की है. बोर्ड ने तीर्थयात्रा के दौरान सुबह और शाम की पूजा का लाइव टेलीकास्ट करने के लिए डीडी नेशनल से संपर्क किया है.
पांच जुलाई से 3 अगस्त तक सुबह व शाम दोनों वक्त की आरती का दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण होगा. पवित्र गुफा से 1.2 किलोमीटर दूर निचली गुफा के पास नया हैलीपैड बनाया जा रहा है. पहलगाम डेवलपमेंट अथॉरिटी को 30 जून तक इसका काम पूरा कर लेने को कहा गया है. तीर्थयात्रा अगले महीने से शुरू होने की संभावना है.
श्राइन बोर्ड के सीईओ बिपुल पाठक ने बताया कि पवित्र गुफा में शिविर पहले से ही स्थापित है. बर्फ हटाने का काम पूरा हो चुका है. बेस कैंप बालटाल और नीलग्राथ हैलीपैड अगले सप्ताह तक तैयार कर लिया जाएगा। #SHARE #COMMENT#AmbalaBreakingNews
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।