ABN : पौधे हमारे जीवन का आधार होते हैं तथा पर्यावरण को सुन्दर एवं स्वच्छ बनाए रखने के लिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। पौधों का हमारे जीवन में विशेष महत्व होता हैं। यह बात वन राजिक अधिकारी मनीर गुप्ता ने शुक्रवार गांव घेल में पौधा रोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अपने सम्बोधन में कहीं। इस मौके पर उन्होंने अपनी टीम के साथ ग्रामीणों को औषधिय व फलों के पौधे भी बांटे।वन राजिक अधिकारी मनीर गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को न केवल पौधे लगाने चाहिए बल्कि उसके पेड़ बनने तक उसकी देखभाल भी करनी चाहिए। उन्होनें कहा कि पौधे पेड़ बनकर हमें भरपूर आक्सीजन के साथ-साथ धरती को हरा भरा बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। उन्होंने गांव घेल के पार्क व घग्गर नदी के आस-पास साथ लगते गांवों को हरा भरा बनाए रखने का संदेश देते हुए वहां पर भी पौधा रोपण किया। गांव के सरपंच मदन राणा ने वन विभाग द्वारा चलाए गए इस अभियान का सराहना की और कहा कि वे इस अभियान में ग्रामवासी पूरा सहयोग देगें।इस मौके पर वन राजिक अधिकारी यशपाल जागड़ा, राम कुमार, अमरजीत सिंह व अन्य ग्रामवासी मौजूद रहें। #SHARE#COMMENT#AmbalaBreakingNews
होम
पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए लगाए पौधे - मनीर गुप्ता
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।