पर्दे पर अदाएं बिखेरने वाली इस एक्ट्रेस को गूगल ने बनाया नेशनल CRUSH कन्नड़ सिनेमा की खूबसूरत और लोकप्रिय एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के फैंस को उस वक्त बहुत ही बड़ा सरप्राइज मिला जब उन्होंने गूगल पर नेशनल क्रश ऑफ इंडिया 2020 सर्च किया तो उन्हें रश्मिका मंदाना का नाम मिला । बता दें कि गूगल में नेशनल क्रश सर्च करने पर रश्मिका का नाम परिणामों में मिलता है। सिर्फ गूगल ही नहीं बल्कि ट्विटर पर भी रश्मिका नेशनल क्रश हैशटैग के नाम से ट्रेंड होने लगी है । इसका स्क्रीनशॉट भी रश्मिका ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। साथ में ही उन्होंने अपने फैंस के लिए बहुत प्यारी लाईने ने लिखी हैं । 2016 में रश्मिका ने Kirik Party फिल्म से कन्नड़ सिनेमा में डेब्यू किया था। इस फिल्म में रश्मिका की अदाकारी की खूब तारीफ हुई थी और फिल्म उस साल की हिट फिल्मों में से एक मानी जाने लगी । बता दें कि 2018 में रश्मिका ने 'CHALO' फिल्म से तेलुगु सिनेमा में डेब्यू किया था और अब सुल्तान फिल्म से तमिल सिनेमा में डेब्यू करने वाली है। रश्मिका कि अभी महज 10 फिल्में रिलीज हुई है , मगर फिल्मों की कामयाबी और अपने टैलेंट के बलबूते पर रश्मिका ने अपनी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग बना ली है । ट्विटर पर उनके फैंस भी एक्ट्रेस के नेशनल क्रश बताए जाने पर काफी जोश में है और बढ़ चढ़कर ट्वीट कर रहे हैं। रश्मिका को सबसे अधिक शोहरत उनकी फिल्म 'गीता गोविंदम' के लिए मिली। जिसमें उन्होंने अर्जुन रेड्डी स्टार विजय देवरकोंडा के साथ काम किया था । इसके बाद दोनों 'डियर कॉमरेड' में एक साथ नजर आए। जिसमें उनकी केमिस्ट्री काफी पसंद की गई । रश्मिका फिलहाल 'पुष्पा' की रिलीज का इंतजार कर रही है। जिसमें वह अल्लू अर्जुन के साथ लीड रोल में है इस फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है। #AMBALABREAKINGNEWS
होम
पर्दे पर अदाएं बिखेरने वाली इस खूबसूरत एक्ट्रेस को गूगल ने बनाया नेशनल CRUSH
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।