पंजाब सरकार राज्य में मंदिरों और गुरुद्वार साहिबों में लंगर और प्रसाद बंटाने जाने की अनुमति दे दी है। पंजाब के गृह विभाग ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया है। इसका पंजाब में विरोध हो रहा था और सरकार से इसकी अनुमति देने की मांग कर रहे थे। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह ने एक दिन पहले कहा था कि वह इस बारे में केंद्र सरकार से बात करेंगे।काबिले गौर है कि धार्मिक स्थलों पर प्रसाद और लंगर बांटने पर केंद्र सरकार ने पाबंदी लगाई हुई है। इसको लेकर कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल के कई नेताओं ने इसे उठाया थ और पंजाब में यह राजनीतिक मुद्दा बन गया। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अतिरक्त मुख्य सचिव (गृह) सतीश चंद्रा से कहा था कि वह केंद्रीय निर्देशों के अनुसार लंगर और प्रसाद बांटने की अनुमति देने का विकल्प देखें। इसके बाद मंगलवार को पंजाब के गृह विभाग ने धार्मिक स्थलों पर लंगर और प्रसाद बांटने की अनुमति दे दी।
होम
पंजाब सरकार ने धार्मिक स्थलों पर लंगर और प्रसाद बांटने की दी अनुमति
पंजाब सरकार ने धार्मिक स्थलों पर लंगर और प्रसाद बांटने की दी अनुमति
श्री हरिमंदिर साहिब में प्रसाद व लंगर जारी, मास्क भी जरूरी नहीं
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।