ABN : कृषि कानून के विरोध के चलते रेलवे प्रशासन ने आने वाले 14 अक्तूबर तक पंजाब जाने वालीं ट्रेनों को रद कर दिया है। इसमें नई दिल्ली-हरिद्वार-नई दिल्ली जनशताब्दी सहित अन्य लंबी दूरी की ट्रेन शामिल हैं।02053/02054 हरिद्वार-अमृतसर- हरिद्वार जन शताब्दी व 02425/02426 नई दिल्ली-जम्मूतवी-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस व 20925 व 20926 कालका-अंबाला-कालका एक्सप्रेस। 02903 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर गोल्डन टेम्पल मेल, 02925 बान्द्रा टर्मिनस-अमृतसर, 04649/04673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस, 03307 धनबाद-फिरोजपुर व ट्रेन नंबर 02057 नई दिल्ली-ऊना जनशताब्दी व 2357 कोलकाता-अमृतसर, 09025 बांद्रा-अमृतसर, 02407 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर व 05933 डिब्रूगढ़-अमृतसर को अंबाला जंक्शन पर रद किया जाएगा। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 02715 नांदेड़-अमृतसर सचखंड व 4651 जयनगर-अमृतसर को दिल्ली स्टेशन, 04654 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी को सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर रद किया जाएगा। 02904 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल गोल्डन टेंपल मेल,02926 अमृतसर-बान्द्रा टर्मिनस, ट्रेन नंबर 03308 फिरोजपुर-धनबाद, 04650/04674 अमृतसर-जयनगर व ट्रेन नंबर 02058 ऊना हिमाचल-नई दिल्ली जनशताब्दी व 2358 अमृतसर-कोलकाता , 09026 अमृतसर-बांद्रा को अंबाला जंक्शन से रवाना किया जाएगा। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 02716 अमृतसर-नांदेड़ सचखंड एक्सप्रेस व 4652 अमृतसर-जयनगर को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन व 04653 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर को सहारनपुर रेलवे स्टेशन से रवाना किया जाएगा, वहीं ट्रेन नंबर 02408 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी व ट्रेन नंबर 05954 अमृतसर-डिब्रूगढ़ 16 अगस्त से अमृतसर से चल सकती है, लेकिन यह फैसला किसान आंदोलन को देखते हुए लिया जाएगा।#SHARE#COMMENT#AmbalaBreakingNews
होम
पंजाब जाने वाली ट्रेनें 14 तक रहेंगी रद्द
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।