निर्मल सिंह ने दिया जीत का मंत्र , मैन टू मैन संपर्क से होगा बेड़ा पार आज पूर्व मंत्री और HDF के संस्थापक निर्मल सिंह ने अपने चुनाव कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा कि आज से ही प्रत्याशी के इलावा कार्यकर्ताओं की टोलियां डोर तो डोर अपनी गली मोहल्लों में घूम कर अपने अपने इलाके के प्रत्याशी के लिए वोट की अपील करे और अपने चुनाव चिन्ह कप प्लेट को लोगो के घरों तक पहुचाएं। उन्होंने अम्बाला शहर में 27 दिसंबर को होने वाले नगर निगम चुनाव के लिए 4 और प्रत्याशियों की घोषणा भी की। उन्होंने वार्ड नंबर 1 से मलकीत सिंह पुत्र परमजीत सिंह, वार्ड नंबर 10 से नितिन धीमान पुत्र ओमप्रकाश, वार्ड नंबर 17 से नीरज बाला धर्मपत्नी संदीप कुमार, वार्ड नंबर 20 से निकुंज चावला धर्मपत्नी अजय चावला को एचडीएफ की ओर से निगम चुनाव में प्रत्याशी घोषित किया। इस अवसर पर मेयर पद की उम्मीदवार अमीषा चावला और एचडीएफ के संस्थापक निर्मल सिंह ने इन चारों घोषित उम्मीदवारों का पुष्पमालाओं के साथ स्वागत करते हुए जीत का आशीर्वाद दिया। इसी के साथ ही एचडीएफ के घोषित प्रत्याशियों की संख्या 15 हो गई है। उन्होंने बताया कि शेष 5 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा भी वो जल्द करेंगें। निर्मल सिंह ने आज फ्रंट प्रत्याशियों की बैठक ली। उन्होंने घोषित उम्मीदवारों को मैन टू मैन संपर्क करके तेजी से प्रचार करने का मंत्र दिया और जनसंपर्क अभियान में शराब के प्रयोग से बचने की भी सलाह दी। उन्होंने कहा कि जो प्रत्याशी पैसे से कमजोर हैं , फ्रंट उनका चुनाव लड़ेगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही कैंपेन और हाई पावर कमेटी बनाई जाएगी। HDF की नेत्री चित्रा सरवारा ने कहा कि HDF की मेयर पद की प्रत्याशी अमीषा चावला के नेतृत्व में नगर निगम अंबाला शहर क्षेत्र में चलाए जा रहे जनसंपर्क अभियान को अपार समर्थन मिल रहा है। HDF के घोषित प्रत्याशी डोर टू डोर जाकर HDF के चुनाव चिह्न कप प्लेट की जानकारी मतदाताओं को दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि अंबाला नगर निगम के विकास के लिए लोग HDF को जिताने का मन बना चुके हैं। अंबाला नगर निगम के शहरी और ग्रामीण आंचल में HDF की लहर चल रही है। अधिकतर मतदाता HDF के संस्थापक पूर्व मंत्री निर्मल सिंह की कार्यशैली को भली भांति जानते है। सत्तारुढ़ भाजपा के अनेक पदाधिकारी HDF में शामिल होने के लिए उनके संपर्क में हैं। दिन प्रतिदिन HDF के चुनाव अभियान को लोगों का समर्थन मिलने की घर घर में चर्चा होने लगी है। HDF की मेयर पद की उम्मीदवार अमीषा चावला ने कहा कि HDF को शहरी क्षेत्र में लोगों का अप्रत्याशित सर्मथन मिल रहा है। विशेष कर महिलाएं इस अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है। अधिकतर महिलाओं का मानना है कि मेयर पद पर HDF की महिला प्रत्याशी के होने से उनकी नगर निगम की समस्याओं का तत्काल समाधान होगा और गली मोहल्ले की विकास संबंधी दिक्कते भी तुरंत हल हो जाया करेंगी। क्योंकि अमीषा चावला पहले से ही पार्षद होने के नाते अपनी कार्यशैली से अंबाला शहर के लोगों का मन जीत चुकी है। उनके पति दलीप चावला बिट्टू कई बार पार्षद होने के साथ साथ समाजसेवी हैं और लोगों के सुख दुख में हमेशा साथ खड़े रहते है। #AMBALABREAKINGNEWS
होम
निर्मल सिंह ने दिया जीत का मंत्र , मैन टू मैन संपर्क से होगा बेड़ा पार
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।