निगम में फैले भ्रष्टाचार को किया जाएगा खत्म, बिना देरी होंगे लोगों के काम - शक्ति रानी शर्मा हरियाणा जन चेतना पार्टी (वी) की मेयर प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा ने कहा कि वह अभी तक जितने भी लोगों से मिले हैं अधिकतर लोगों ने एक ही बात कही कि नगर निगम में छोटे छोटे काम के लिए भी सुविधा शुल्क देना पड़ता है। शक्ति रानी शर्मा ने कहा कि नगर निगम में भ्रष्टाचार का बोलबाला है और वह विश्वास दिलाती है कि जीत हासिल करने के बाद नगर निगम में बिना देरी के लोगों के काम होंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह सिलेंडर का बटन दबाकर सभी पार्षद उम्मीदवार के साथ मेयर भी जन चेतना पार्टी का बनाकर मुझे मौके दें, ताकि वह विनोद शर्मा के दिखाए रास्ते पर चलते हुए अंबाला के विकास के लिए काम कर सकें। अपने चुनाव प्रचार से पहले शक्ति रानी शर्मा मॉडल टाउन स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर मॉडल टाउन पहुंची और वहां पर माथा टेक कर अपने चुनाव प्रचार को शुरू किया। शक्ति रानी शर्मा ने रविवार को अंबाला शहर के जंडली, बांस बाजार, बस स्टैंड मार्केट, प्रेम नगर 4 मरला, नाहन हाउस में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया और लोगों से मुलाकात कर वोट की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के नाम पर अंबाला नगर निगम में भ्रष्टाचार का खुला खेल खेला गया। उन्होंने कहा कि नगर निगम का बजट मौजूदा सरकार के लोगों ने अपने चेहरों को बांटा, जिसके कारण न तो शहर का विकास को पाया और न ही लोगों को मूलभूत सुविधाएँ मिल पाई। लोगों को स्ट्रीट लाइट, सड़क निर्माण व नगर निगम में छोटे छोटे कामों के लिए परेशान होना पड़ रहा है। शक्ति रानी शर्मा ने कहा कि अंबाला शहर की जनता जानती है कि 10 साल तक विनोद शर्मा अंबाला से विधायक रहे और लोगों को अपने काम करवाने में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई। उन्होंने कहा कि एक बार फिर अंबाला की जनता के पास मौका है कि वह विकास करने वाले उम्मीदवार को वोट देकर कामयाब बनाए, ताकि मिलकर अंबाला के विकास के लिए काम किया जा सके। शक्ति रानी शर्मा ने कहा कि अंबाला में विकास के नाम पर केवल चौक, चौराहे और गेटों का निर्माण हुआ, इन सबको विकास नहीं कहा जा सकता।
होम
निगम में फैले भ्रष्टाचार को किया जाएगा खत्म, बिना देरी होंगे लोगों के काम - शक्ति रानी शर्मा
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।