निगम कमिश्नर के निर्देशानुसार दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत लोन कैंप का किया गया आयोजन
नगर निगम के आयुक्त पार्थ गुप्ता के निर्देशानुसार जगाधरी गेट स्थित कार्यालय नगर निगम में दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजिविका मिशन के तहत आज लोन कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें 56 लोग उपस्थित हुए और उन्हें स्वयं रोजगार कार्यक्रम, समाजिक संघटन और संस्थागत विकास, कौशल प्रशिक्षण एंव प्लेसमेंट, शहरी बेघरो के लिए आश्रय योजना, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वैन्डर आत्मनिर्भर-निधी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
शहरी परियोजना अधिकारी अनिल राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम के आयुक्त के दिशा-निर्देशानुसार आज लोन कैंप का आयोजन किया गया है। कैंप के माध्यम से स्वयं रोजगार कार्यक्रम के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि इस घटक के तहत शहरी बी0पी0एल0 परिवारों व जिसकी सलाना आय 1.80 लाख से कम है वे स्वंय रोजगार कार्यक्रम शुरू करने के लिए 2 लाख का लोन व 5 महिलाओं के लिए 10 लाख तक का गु्रप लोन 7 प्रतिशत ब्याज पर बैंक द्वारा दिलवाया जाता है जिससे प्रार्थी अपना रोजगार शुरू कर सकते है जैसे:- करियाना की दुकान, पापड़ बनाना, आचार बनाना, अगरबती बनाना, मनियारी की दुकान, बुटिक, बिजली के समान की, हैण्डलूम, रेडीमेट गारमैन्टस, नाई व टायर पैन्चर इत्यादि का कार्य शुरू करने के लिए लोन लेने के लिए विस्तरित रूप से जानकारी दी गई।
इसी प्रकार समाजिक संघटन और संस्थागत विकास योजना के तहत शहरी बी0पी0एल0 परिवारों व जिसकी सलाना आय 1.80 लाख से कम है उन परिवारों से 10-10 महिलाओं के स्वंय सहायता समूह बनाए जाते है और इन समूहों को बैंक से जोड़ा जाता है। जब स्वंय सहायता समूह 3 महीने तक लगातार अपनी बचत बैंक मे जमा करते है उसके उंपरान्त सरकार द्वारा 10 हजार रूपये की राशि सहायता के रूप में समूह को प्रदान की जाती है। कौशल प्रशिक्षण एंव प्लेसमेंट घटक के तहत शहरी बी0पी0एल0 परिवारों व जिसकी सलाना आय 1.80 लाख से कम है उन परिवारों के बच्चों को जिनकी आयु 18-35 वर्ष है उनको उक्त स्कीम के तहत कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जाता है जैसे कि:- कम्पयूटर टे्रनिंग, टैली, फैशन डिजाइनिंग, टैलरिंग, प्लम्बर व टैलेकॉलर इत्यादि।
शहरी बेघरों के लिए आश्रय योजना के तहत स्थाई आश्रय बनाए गए है व नए पुराने रैन बसेरो का पुन: निर्माण भी किया गया है जिसमें कोई भी बेसहारा आश्रय ले सकता है। प्रधानमंत्री स्ट्रीट वैन्डर आत्मनिर्भर-निधी योजना के तहत रेहड़ी फ ड़ी वालो का सर्वे किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि 12 मार्च को प्रात: 10:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक कैम्प का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रधानमंत्री स्ट्रीट वैन्डर आत्मनिर्भर-निधी योजना के तहत अम्बाला शहरी क्षेत्र में जो लोग रेहड़ी फ ड़ी लगाते है और उनका स्ट्रीट वैन्डर सर्टीफिकेट नही बना है वे लोग नागकिर सुविधा केन्द्र से एल0ओ0आर का आवेदन करके नगर निगम कार्यालय से सर्टीफिकेट ले सकते है व इसके अतिरिक्त यदि किसी रेहड़ी फ ड़ी वाले का लोन नही हुआ है वह भी इस कैम्प में आकर सम्पर्क कर सकते है। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत 12 मार्च को कैम्प का आयोजन किया जाएगा जिन आवेदकों ने आवेदन करने उपरान्त इस कार्यालय में अपने दस्तावेज पूर्ण नही करवाए है वे कैम्प के दौरान अपने दस्तावेज पूर्ण करके जमा करवा सकते है।
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।