ABN : नगर निगम के आयुक्त पार्थ गुप्ता नेे शहर में सफाई व्यवस्था के तहत घेल रोड़ पर पडऩे वाले नाले के साथ-साथ वार्ड नम्बर 1, 2, 3, 4, 7, जैसे बलदेव नगर गेट के पास माता मंदिर के सामने, गरनाला रोड़ दशहरा ग्राउंड के पास, बलदेवनगर पुल के नीचे तथा चौकी के सामने, नारायणगढ़ रोड़ पुलिया के पास, बलदेवनगर पुल के साथ वार्ड नम्बर 2 में सुल्तानपुर फाटक के पास, गीता नगरी पेट्रोल पम्प के पास, राधा कृष्ण मंदिर के पास, मोटर मार्किट, वार्ड नम्बर 3 के तहत कालका चौक से मंजी साहिब गुरूद्वारा तक, घास मंडी चौक, युवराज पैलेस के नजदीक आदि क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों की हाजरी को भी चैक किया। इस दौरान उनके साथ कार्यकारी अधिकारी विरेन्द्र सिंह भी मौजूद रहे।#SHARE #COMMENT#AmbalaBreakingNews
होम
नगर निगम आयुक्त ने किया सफाई का निरीक्षण
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।