ABN : नगर निगम के आयुक्त पार्थ गुप्ता नेे अम्बाला शहर में सफाई व्यवस्था के तहत अम्बाला शहर में पडऩे वाले छोटे व बड़े नालों के साथ-साथ वार्ड नम्बर 3, 4, 5, जैसे अम्बिका देवी मन्दिर के पास, तीन नम्बर चौकीं के पीछे, कुम्हार मौहल्ला, बांसा वाला चौंक, नदी मौहल्ला चौंक, दो खम्बा चौंक, हरी पैलेस व राम नगर आदि क्षेत्रों का निरीक्षण के साथ-साथ अन्य सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ कार्यकारी अधिकारी विरेन्द्र सिंह भी मौजूद रहे। उन्होंने निरीक्षण के दौरान उपस्थित सफाई निरिक्षकों/सहायक सफार्ई निरिक्षकों को सफाई संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए और कहा कि नालों की सफाई व्यवस्था के कार्य में तेजी लाए, ताकि लोगों को बरसात के दिनों में किसी भी कठिनाई का सामना न करना पड़े। इसके अतिरिक्त उपस्थित सफाई निरीक्षक/सहायक सफार्ई निरीक्षक को यह भी हिदायत दी गई कि वह अपने वार्ड में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें व हर समस्या का निपटान तुरन्त करवाएं और जहां-जहां भी कूड़ा पड़ा है, उन सभी स्थानों से कूड़ा उठान के निर्देश दिये गये कि अपने सम्बन्धित क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को दरूस्त करें। #SHARE #COMMENT#AmbalaBreakingNews
होम
नगर निगम आयुक्त ने सफाई व्यवस्था का लिया जायजा.
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।