दिव्यांगों में वितरित की ट्राईसाईकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी व कान की मशीन
दिव्यांग भी समाज के साथ चल सके उसके लिए उन्हें कृत्रिम अंग देकर आगे बढ़ाने में लगे सीताराम नाम बैंक शाखा शहजादपुर और नारायण सेवा संस्थान ने शिविर लगाया। सेक्टर 7 के कॉम्युनिटी सेंटर में आयोजित इस शिविर का सैकड़ों की संख्या में पहुंचे दिव्यांगों ने लाभ उठाया। इसमें 15 को ऑपरेशन करवाने के लिए चयनित किया गया है। वहीं 35 लोगों को कृत्रिम अंग और 40 का कैलिफर के लिए चयन किया गया है। वहीं 400 के करीब दिव्यांगों ने पंजीकरण करवाया है। इस मौके पर सीताराम नाम बैंक शहाजदपुर शाखा से संचालक अजीत कुमार शास्त्री ने बताया कि उनकी ओर से अभी तक 15 कैंप लगाए जा चुके हैं और यह 16वां कैंप लगाया जा रहा है। इसमें न केवल अंबाला जिला बल्कि आस-पास के जिलों से भी आकर दिव्यांगों ने कृत्रिम अंग का नाप दिया है। इसके अलावा जिन्हें आवश्यकता थी। उन्हें ट्राई साईकिल, व्हील चेयर, बैसाखी, कानों की मशीन दी गई। इस दौरान 20 ट्राई साईकिल, 15 व्हील चेयर, 20 बैसाखी और 40 कानों की मशीन वितरित करने का काम किया गया है। इससे कि दिव्यांग अपने काबिल हो सके और समाज के साथ आगे बढ़ सके। उन्होंने बताया कि नारायण सेवा संस्थान के सहयोग से बहुत से दिव्यांगों का ऑपरेशन करवाने का भी काम किया गया है। इससे कि वह भी अपना जीवन आसानी से व्यतीत कर सकें। इस दौरान सीताराम नाम बैंक शाखा शहजादपुर से प्रधान अमरनाथ धीमान, सचिव अंकुश गोयल, निखिल शर्मा, साहिल, मानिक, संदीप, अनविंद गुप्ता। नारायणगढ़ सेवा संस्थान से डॉ. गोरव तिवारी, भंवर सिंह, नरेंद्र सिंह, राम सिंह, राकेश शर्मा, मनीष, शंकरदास आदि मौजूद रहे।
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।