दशहरा पर्व से हमें अध्यात्मिक और पौराणिक सीख लेने की जरूरत- अनिल विज
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने प्रदेश वासियों को दशहरा के पावन एवं पवित्र अवसर पर हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा हमारी प्राचीन सभ्यता और संस्कृति के साथ-साथ सामाजिक और नैतिक मूल्यों के प्रेरक और प्ररेणादायक प्रतिमानो को भी प्रदर्शित और परिभाषित करता है। भारत त्यौहारों का देश है। समय-समय पर त्यौहारों का आगमन हमें नई सीख देते हुए नई चेतना का संचार करता है।
विज ने कहा कि दशहरा के शुभ अवसर पर हम सभी को चाहिए कि आदर्शों और संस्कारों की परम्परा से सीख लेकर हम कुछ नया करें ताकि भावी पीढ़ी को भी समाज सेवा और राष्टï्रभक्ति की सीख के साथ-साथ पौराणिक और अध्यात्मिक सीख निरंतरता में मिलती रहे। उन्होंने कहा कि दशहरा का पावन पर्व हम सभी के लिये मंगलमय हो। अध्यात्मिक और पौराणिक परिवेश की सीख देने वाला यह त्यौहार हम सभी को शांतिपूर्वक और आपसी भाईचारे की भावना के साथ मनाना चाहिए।
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।