थाना शहजादपुर में दर्ज चोरी के दो मामलों में आरोपी गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक अम्बाला जशनदीप सिहँ रंधावा के निर्देशानुसार अम्बाला पुलिस द्वारा चोरी/लूट/स्नैचिंग की वारदातों पर अकंुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान 29 मार्च 2023 को थाना शहजादपुर में दर्ज चोरी के दो मामलों में सी0आई0ए0-2 अम्बाला के पुलिस दल ने निरीक्षक संदीप कुमार के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए आरोपी दीपू निवासी प्रोफेसर कालोनी खोजकीपुर अम्बाला छावनी को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया।इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता प्रविन्द्र कुमार निवासी गावँ पतरेहड़ी ने 20 फरवरी 2023 को थाना शहजादपुर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 17/19 फरवरी 2023 के दौरान किसी अज्ञात ने उसके खेत में खड़े जनरेटर के अल्टिनेटर से तांबा चोरी कर लिया है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जिम्मेवारी सी0आई0ए0-2 अम्बाला के पुलिस दल को सौंप दी थी। एक अन्य मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता जसविन्द्र सिंह निवासी गांव शेरपुर ने 21 फरवरी 2023 को थाना शहजादपुर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 20/21 फरवरी 2023 के दौरान किसी अज्ञात ने उसके व अन्य व्यक्तियों के खेतों से टयुबवैल बिजली केबल चोरी कर ली है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जिम्मेवारी सी0आई0ए0-2 अम्बाला के पुलिस दल को सौंप दी थी।
होम
थाना शहजादपुर में दर्ज चोरी के दो मामलों में आरोपी गिरफ्तार
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।