ABN : डीसी अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि अगले वर्ष 2021 में अम्बाला और पंचकूला में खेलों इंडिया का आयोजन होने जा रहा है और बहुत से खेल अम्बाला व पंचकूला में खेले जायेंगे। इसी के दृष्टिगत सम्बन्धित अधिकारी खेल संबधी सभी परियोजनाओं की तिथि अनुसार सूची तैयार करते हुए उसी के अनुसार हर हाल में आगामी मार्च तक कार्य करवाना सुनिश्चित करें ताकि खेलों इंडिया के तहत यहां पर होने वाले खेलों का सफलतापूर्वक आयोजन करवाया जा सके और खिलाडिय़ों को बेहतर सुविधा मिल सकें। वे हीरोज मैमोरियल स्टेडियम अम्बाला छावनी में आल वैदर स्वीमिंग पुल के साथ-साथ अन्य निर्माण कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण विभाग निशांत और खेल विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे निर्धारित समय अवधि के तहत निर्माण कार्यो को पूरा करवाएं।डीसी ने इस मौके पर कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि खेलों इंडिया का आयोजन यहां पर हो रहा है और इसके दृष्टिगत यहां के लोगों को भी अवसर मिल सकेगा कि उन्हें यह आयोजन देखने को मिलेगा। हमें अंतर्राष्टï्रीय मापदंडों के हिसाब से तैयारी करनी है। गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने की भी जरूरत है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, सम्बन्धित एंजैसी, इलैक्ट्रीशियन विंग के साथ-साथ सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे यहां पर खेल से सम्बन्धित चल रही परियोजनाओं की टाईम प्लान व तिथि वाईज पूरा करना सुनिश्चित करें कि कौन सी परियोजना किस दिन पूरी होगी।निरीक्षण के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि परिसर में लिफ्ट के साथ-साथ जिम्रास्टिक हाल की पिट के अलावा बुनियादी जरूरतों को अति शीघ्रता से पूरा किया जाए। आगामी 5 नवम्बर को फिर से सभी निर्माण कार्यो का औचक निरीक्षण किया जायेगा। उन्होंने एडीसी प्रीति को भी निर्देश दिये कि वे भी समय-समय पर निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते रहें। टै्रक के साथ-साथ अन्य सभी स्थानों पर सफाई व्यवस्था की बुनियादी रूपरेखा तैयार करें। इसके लिए तिथिबद्घ रूप से कार्य किया जाए, ऐसा करने से निर्धारित मापदंड के तहत काम करने में मदद मिलेगी। वार्मअप, पार्किंग, फाल सिलिंग, ट्रांसफार्मर की व्यवस्था, फलड़ लाईट, वार्मअप पुल इत्यादि विषयों को लेकर कार्यकारी अभियंता और सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि चल रहे कार्य को शीघ्रता से पूरा करवाएं। पेड़ों की छटांई भी निर्धारित मापदंड के तहत करवाई जाए। उन्होंने इस मौके पर सुभाष पार्क में लैंड स्कैपिंग और फैंसी लाईट इत्यादि विषय को लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस मौक पर लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता ने बताया कि मीडिया गैलरी, ट्रसरी सिटिंग-ए और बी, स्टेयर फलोरिंग, आउटर टैराकोटा, बाउंड्री वाल, ट्रस वर्क सहित 85 प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है, फिनिंशिग का कार्य जारी है। इस मौके पर एसडीएम सुभाष चंद्र सिहाग, डीआईपीआरओ धर्मवीर सिंह, कार्यकारी अभियंता निशांत के साथ-साथ अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण व एंजैसी के प्रतिनिधि मौजूद रहे। #SHARE#COMMENT#AmbalaBreakingNews
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।