ABN : डाक्टर्स डे के उपलक्ष्य में एस एम ग्रुप आफ अस्पताल के यूनिट मेंहदीरत्ता अस्पताल में आज न्यूरोलॉजिस्ट डॉ लवलीन अग्रवाल द्वारा कोविड 19 को मद्देनजर रखते हुए मानसिक स्वास्थ्य विषय पर एक सेमिनार की प्रस्तुति दी गई। उनके साथ डॉ विशाल, डॉ विश्वास ने भी अपने विचार सांझा किए। आइ के जे केयर फाउंडेशन से राधिका चीमा के सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। काफी संख्या में आए लोगों ने इसका लाभ उठाया। मेंहदीरत्ता अस्पताल की निदेशक डॉ सीमा मेंहदीरत्ता, डॉ विवेक आहूजा, अर्चना खुराना व हितेश ने बताया कि हम आपातकालीन सुविधाओं के साथ हर समय आपकी सेवा में कार्यरत हैं। डॉ आहूजा ने बताया कि औषधि से पूर्व आहार विहार को कंट्रोल करें व नियमित व्यायाम, योग व हास्य योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें।
डॉ लवलीन ने बताया कि सबसे पहले तनाव के कारणों को जानकर उसको स्वाभाविक तरीकों को अपनाकर दूर करें। अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के साथ विटामिन सी,डी, कैल्शियम का सेवन करें व मामूली गला खराब होने व बुखार होने की स्थिति में घबराएं नहीं क्योंकि यह आपके खान पान की वजह से भी होते रहते हैं। इससे तनाव न लें। अपने आपको आइसोलेट कर लें व मामूली दवा व पौष्टिक आहार से स्वस्थ होने की ओर कदम बढाएं। जहां तक हो सकें सिर्फ शाकाहार ही खाएं व नियमित रूप से मास्क, सैनिटाइज़र व साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। डॉ सीमा ने सभी को डाक्टर्स डे की बधाई देते हुए धन्यवाद किया व आभार व्यक्त किया। आइ के जे केयर फाउंडेशन की ओर से पुरुषोत्तम भट्टी, रचना जग्गी, हन्नी रैना, नंदिनी पोपली व कई अन्य ने इस सेमिनार में भाग लिया।#SHARE #COMMENT#AmbalaBreakingNews
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।