ट्रेन यात्रियों को देनी होगी अपनी जानकारी #SHARE #COMMENT
रेलवे द्वारा लोगो को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने के लिए रेलवे ने कई ट्रेनों की शुरूआत की है। इसके साथ ही रेलवे ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम करने के लिए सभी यात्रियों के गंतव्य स्थान पर उनके ठहरते का पता मांगा जा रहा है। हरियाणा रोडवेज के बाद रेलवे ने भी यात्रियों की पूरी जानकारी मांगी है जिसके चलते यात्रियों की पूरी जानकारी मांगी जा रही है। जिसके लिए रेलवे ने इंफार्मेंशन सिस्टम के आईआरसीटी के सॉफ्टवेयर में बदलाव किया है। ट्रेन में रिजर्वेशन करवाने के लिए यात्री को फोन नंबर आदि की जानकारी देनी होगी उसके बाद ही उसकी टिकट बुक होगी। इसके साथ ही यात्री को जहां जाना है वहां पर ठहरने की जानकारी भी देनी होगी और साथ ही वहां जाने का कारण भी बताना होगा। अधिकारियों का कहना है कि इससे संक्रमित को ट्रेस करने में आसानी होगी।
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।