हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष रोहित जैन ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव एंव पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा के निर्देशानुसार जनसंपर्क अभियान के तहत आज सुबह टॉक विद वॉक के दौरान जिसमें अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में जाकर लोगों की समस्यायों को जानने समझने के प्रयास किये जा रहे हैं उसके तहत प्रेम नगर में जनता के साथ संवाद किया व उनकी समस्याओं को जाना। वहां पहुँचने पर रोहित जैन व साथियों का हिमांशु बहल हन्नी, राहुल अग्रवाल, टोनी, योगेश काका, जयभगवान, सुभाष मुंशी, कमलेश, जोगिंदर खेवट, संत, रमेश आदि ने स्वागत किया। प्रेम नगर निवासियों ने जैन को बताया शहर के सबसे बड़े पार्कों में शुमार प्रेमनगर पार्क का हाल बेहाल है !पार्क की ग्रिल्लें टूटी पड़ी हैं !बड़ा बड़ा घास चारों तरफ उगा हुआ है ! पेड़ पौधों का उचित रखरखाव नहीं हो रहा है । देखरेख के अभाव में पार्क की हालत बद से बदतर हो गयी है ! इसके साथ ही पार्क में बच्चों के खेलने के लिए झूले और बड़ों के व्यायाम आदि के लिए लगाये गये व्यायाम उपकरण भी रखरखाव के अभाव में खराब हो चुके हैं ! नगर निगम के पास भी पार्क के सुंदरीकरण के लिए शिकायत की जा चुकी है। इसके बाद भी पार्क की मरम्मत कार्य शुरू नहीं हो सका। इसके अलावा पुली से मेन रोड तक नई सड़क के लिए लगभग 1 करोड़ 57 लाख का बजट पास हुआ था लेकिन सड़क अभी भी आधी अधूरी लटकी पड़ी है सिर्फ डबल स्टोरी तक ही सड़क बन पाई है और दो साल से आगे की सडक का काम बंद पड़ा है ! सड़कों में बड़े बड़े गड्डे पड़ गये हैं जिसमें गिर कर लोग चोटिल हो रहे हैं ! परन्तुं सरकार इस और कोई ध्यान नहीं दे रही है! इसके साथ साथ प्रेम नगर में जगह जगह गंदगी के ढ़ेर लगे है। गोवंश गंदगी में मूंह मारते दखायी देते हैं ! गंदगी के ढेर में मक्खी, मच्छर पनप कर डेंगू, चिकनगुनिया आदि बीमारियों को न्योता दे रहे हैं ! पिछले लंबे समय से यहां लोगों को NDC लेने में समस्या आ रही है। 5 वर्षीय बच्चे की आय प्रॉपर्टी आईडी में 50000 दिखाई गई है। पानी के सिवरेज व पानी की निकासी की भी काफी समस्या है। उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों से आज समाज का हर वर्ग दुखी है और परेशान है लेकिन आमजन की सुध लेने वाला कोई नहीं है। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष रोहित जैन ने कहा कि अम्बाला में पिछले नो साल से सभी प्रोजेक्ट अधूरे पड़े हुए हैं, चाहे वो महावीर पार्क हो, बाल भवन (तारा मंडल) हो, लोगों की आस्था का प्रतीक नोरंग राय तालाब हो, अम्बाला हिसार फ्लाईओवर एक्सटेंशन हो, सिविल हस्पताल की एक्सटेंशन हो, मिनी सचिवालय हो, कालका चौक का एंट्री गेट हो, या कोई और प्रोजेक्ट हो सभी अधर में लटके हैं। आमजन के खून पसीने की कमाई का दुरूपयोग किया जा रहा है। सपष्ट है कि इस ट्रिपल इंजन की सरकार ने केवल अपने ही लोगों का ही विकास किया है। रोहित जैन ने कहा कि भाजपा हरियाणा में सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर जश्न मना रही है बकि वास्तविकता तो यह है कि भाजपा ने प्रदेश में झूठ, छल, प्रपंच, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी व महंगाई के नौ साल पूरे किए हैं। स्कूल बंद किए जा रहे हैं और किसी न किसी बहाने से बुजुर्गों व महिलाओं की पेंशन काटी जा रही है। इन 09 सालों में प्रदेश में कोई नई फैक्ट्री नहीं लगी है और न ही प्रदेश में कोई बड़ा निवेश हुआ है। भाजपा-जजपा राज में बेरोजगारी तीन गुना से भी ज़्यादा बढ़ी हैं नौकरियों में भ्रष्टाचार चरम पर है और बेरोजगार युवा नौकरी की तलाश में इधर से उधर भटक रहा है । रोजगार के नाम पर युवाओं को बरगलाया जा रहा है और नौकरियों के नाम पर भ्रष्टाचार व्याप्त है। उन्होंने कहा कि हरियाणा खराब कानून व्यवस्था के दौर से गुजर रहा है। कहीं हत्याएं हो रही हैं तो कहीं लूटपाट हो रही है। रंगदारी और फिरौती की घटनाएं भी लगातार बढ़ रही हैं और हर व्यक्ति अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा जिसे सुशासन कहती है उसमें गरीबों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जनहित के कार्य करने की अपेक्षा भाजपा केवल घोषणाओं से लीपापोती कर रही है। भाजपा-जजपा गठबंधन पर सवाल उठाते हुए जैन ने कहा कि यह गठबंधन जनता के विकास के लिए नहीं हुआ बल्कि लोगों को ठगने व भ्रष्टाचार के लिए हुआ है। कर्मचारी, किसान, शिक्षक व बुजुर्गों सहित ऐसा कोई वर्ग नहीं होगा जो भाजपा-जजपा गठबंधन की नीतियों से परेशान न हो। जैन ने कहा ने कहा कि देश में भाजपा की षड्यंत्रकारी नीतियों का आम जनमानस को एहसास हो चुका है, लोक लुभावने एवं जुमले के दम पर सत्ता हासिल करने वाली भाजपा अंतिम सांस ले रही है। उन्होंने कहा कि जनता अब सच्चाई को समझ चुकी है और अब भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने का काम करेगी। उन्होंने कहा जिस प्रकार राहुल गांधी , पार्टी अध्यक्ष श्री मल्लिका अर्जुन खड्गे, श्रीमती प्रियंका गांधी और कुमारी सैलजा दिन रात मेहनत कर पार्टी के हर कार्यकर्ता को जन जन तक पहुँचने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं और आमजन के बीच रह कर जनता से जुड़े मुद्दों को जोर शोर से उठा रहे हैं उससे पुरे देश में कांग्रेस का माहौल बन चुका है और यह बात तीन दिसम्बर को कांग्रेस पांच राज्यों में जीत का परचम लहरा कर साबित करेगी! जैन ने कहा की कुमारी सैलजा द्वारा ऐलान किया गया है कि सभी 10 लोकसभा क्षेत्रों में यात्रा निकाली जाएगी और सभी विधानसभा क्षेत्रों के लोगों और कार्यकर्ताओं तक राहुल गांधी का संदेश पहुंचाया जाएगा, इससे सभी कार्यकर्ताओं में उत्साह है और अंबाला का हर कांग्रेसी साथी तैयार है और अंबाला में यात्रा सबसे कामयाब होगी l इस मौके पर तरुण चुघ ने कहा की हमारी नेता कुमारी सैलजा दिन रात पार्टी के लिए मेहनत कर रही हैं ऐसे में हमारा फर्ज़ बनता है की अंबाला में इस यात्रा को सबसे कामयाब बनाएं ! उन्होंने कहा कि अब हम सभी ने मिलकर कांग्रेस को लाना है और जब कांग्रेस की सरकार बनेगी तो काम सभी का होगा। इस अवसर पर अधिवक्ता संदीप कुमार शर्मा, रोहित गर्ग, राजन मेंहन्दीरत्ता, डॉ. राजीव जैन , राजीव जैन, अधिवक्ता अनमोल सैनी, अधिवक्ता दविंदर सांगवान, अधिवक्ता गौरव कुकरेजा, अजय गौड़ आदि भारी संख्या में मौजूद रहे।
होम
टॉक विद वॉक कार्यक्रम के तहत रोहित जैन ने सुनी लोगों की समस्याएँ
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।