टांगरी नदी पर बनेगा दूसरा काज-वे, डीसेंट कालोनी-निशात बाग एरिया को सीधा करधान से जोड़ेगा काज-वे : अनिल विज
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि टांगरी नदी को पार करने के लिए अब जगाधरी रोड पर टांगरी पुल से गुजरने की भविष्य में जरुरत नहीं पड़ेगी। निशात बाग-डीसेंट कालोनी में टांगरी बांध रोड से करधान तक टांगरी नदी पर काज-वे निर्माण की मंजूरी दे दी गई है। 2.08 करोड़ रुपए की लागत से काज-वे कम पुल का निर्माण यहां पर किया जाएगा जिससे लोगों को कालोनियों में आने-जाने के लिए नया रास्ता मिल सकेगा। गौरतलब है कि इससे पहले शाहपुर में भी 2.25 करोड़ रुपए की लागत से शाहपुर में काज-वे निर्माण को गृह मंत्री अनिल विज के प्रयासों से मंजूरी मिल चुकी है।
गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि सिंचाई विभाग द्वारा जल्द ही काज-वे निर्माण के लिए टेंडर कर कार्य को शुरू करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि टांगरी नदी के एक छोर पर बीडी फ्लोर मील क्षेत्र और दूसरी छोर पर करधान में कई कालोनियां बसी हैं। इन क्षेत्रों के लोगों को आने-जाने के लिए टांगरी नदी को जगाधरी रोड पर बने पुल से आना पड़ता था। मगर अब काज-वे बनने से उन्हें आने-जाने के लिए नया रास्ता मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि लोगों को राहत मिल सके, इसके लिए काजवे बनाने की योजना कुछ समय पूर्व तैयार की गई थी और अब इसे मंजूरी भी प्रदान कर दी गई है। सिंचाई विभाग की ओर से काज-वे कम पुल का निर्माण कार्य किया जाएगा और यह कार्य जल्द शुरू हो इसके लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे। अब तक लोग नदी तल में बने कच्चे रास्ते से निकलते थे, मगर भविष्य में काज-वे कम पुल बनने पर जलभराव होने पर भी नदी क्रास करने में कोई दिक्कत नहीं होगी।
पुल के साथ-साथ रोड का भी निर्माण होगा : गृह मंत्री अनिल विज
गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि 2.08 करोड़ रुपए की लागत से काज-वे का निर्माण होगा। 120 फुट लंबा पुल टांगरी नदी पर बनेगा जबकि 500 मीटर एप्रोच रोड बनेगी जोकि पुल के साथ जोड़ी जाएगी। उन्होंने बताया कि पुल व रोड 7 मीटर चौड़ी होगी जिससे वाहन चालकों को आने-जाने में कोई परेशानी नहीं होगी। करधान के साथ लगती प्रभु प्रेम पुरम, सोनिया कालोनी व अन्य कालोनियों के अलावा टांगरी नदी के दूसरे छोर पर स्थित बीडी फ्लोर मील क्षेत्र में निशात बाग, डीसेंट कालोनी, एकता विहार एवं अन्य कालोनियों के हजारों लोगों को इस काज-वे का लाभ मिलेगा।
जीटी रोड से मिलेगी टांगरी बांध रोड : गृह मंत्री अनिल विज
गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि टांगरी बांध रोड को जीटी रोड से जोड़ने के प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है। टांगरी बांध रोड को घसीटपुर रेलवे फाटक से जोड़ा जाएगा और फाटक पर अंडर ब्रिज डालने का कार्य इस समय चल रहा है। आगे घसीटपुर फाटक से जीटी रोड तक नई रोड बनाई जाएगी। यह रोड बनने से वाहन चालक जीटी रोड से सीधा घसीटपुर फाटक व टांगरी बांध रोड से होते हुए कैंट में प्रवेश कर सकेंगे और इसी तरह शहर से लोग जीटी रोड की ओर जा सकेंगे।
शाहपुर काज-वे का डिजाइन तैयार करेगी एजेंसी : गृह मंत्री अनिल विज
गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि शाहपुर में भी टांगरी नदी पर बनने वाले काज-वे कम पुल को लेकर मंजूरी मिल चुकी है और इस काज-वे का डिजाइन एजेंसी द्वारा बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि शाहपुर में बनने वाला काज-वे 2.25 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा। उन्होंने बताया कि इस काज-वे के बनने से शाहपुर व आसपास गांव निवासियों को भारी फायदा होगा और वह जीटी रोड पर टांगरी नदी पुल पर जाए बिना नदी के एक छोर से दूसरे छोर पर आ जा सकेंगे।
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।