जेसीआई अम्बाला की महिला टीम संयुक्त द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर हैंड वाॅवन रीयूसएबल बैग्स बाँटे गए। यह आयोजन जेसीआई अम्बाला के "एक प्रयास" के अंतरगत किया गया जोकि जेसीआई अम्बाला का पूरे वर्ष का प्रोजेक्ट "स्वच्छ अम्बाला -- मेरा शहर मेरी पहचान" प्रोजेक्ट है जिसका उद्देश्य अम्बाला को स्वच्छ बनाना है। यह आयोजन दीना मंडी, अम्बाला छावनी में किया गया जहाँ आस-पास सभी को बैग्स बाँटे गए। इस प्रोजेक्ट के माध्यम से लोगों को यह समझाना है कि हमें पोलीथीन बैग इस्तेमाल नहीं करने चाहिए क्योंकि यह प्रदूषण का कारण बनते हैं तथा सभी को किसी ना किसी तरीके से प्रभावित करते हैं। इस दौरान यह भी बताया गया की हमें अपने शहर को किस-किस तरीके से साफ रख सकते हैं और कैसे हम अपने बच्चों को भी यह सिखा सकते हैं। बाँटे गए सभी बैग्स स्वतंत्र गैस सर्विस द्वारा उपलब्ध करवाए गए। इस आयोजन के दौरान जेसीआई अम्बाला की महिला टीम की चेयरपरसन जेसी किट्टी गुप्ता, सचिव जेसी दीपाक्षी अरोड़ा, क्रिएटिव हैड जेसी अश्मिता मित्तल, पूर्व चेयरपरसन जेसी गीतांजली जैन, जेसी रिम्पी गुप्ता, 1st लेडी जेसी रीया अग्रवाल, जेसीआई अम्बाला के सचिव जेसी रोहित जैन, उप-प्रधान जेसी शुभम गोयल एवम जेसी विभू अरोड़ा, पीआरओ जेसी आदित्य वर्मा, जेसी साहिल गुप्ता, जेसी गौरव गुप्ता, जेजे टीम की चेयरपरसन आद्रिका गुप्ता मौजूद रहे।
होम
जेसीआई अम्बाला की महिला टीम संयुक्त द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर हैंड वाॅवन रीयूसएबल बैग्स बाँटे
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।