ABN :इन दिनों भारत में नॉन-चाइनीज प्रोडक्ट्स को लेकर लोगों में गुस्सा देखने को मिला है। भारत चाइनीज स्मार्टफोन्स के लिए बड़ा बाजार बना हुआ है। देश की टॉप 5 स्मार्टफोन कंपनियों में ज्यादातर चाइनीज ब्रांड्स शामिल हैं। लेकिन पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आत्मनिर्भर भारत मिशन की शुरुआत करने के बाद भारतीय स्मार्टफोन बाजार में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। इन दिनों यूजर्स चाइनीज ब्रांड्स के अल्टर्नेटिव ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स पर फोकस कर रहे हैं। इसका फायदा Samsung, Nokia, Infinix, Motorola, LG जैसे स्मार्टफोन्स निर्माता कंपनियों को होगा। आज हम आपको इस महीने लॉन्च होने वाले नॉन-चाइनीज मोबाइल फोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं। Reliance Jio अपने नए JioPhone 3 फीचर फोन को इस महीने लॉन्च कर सकता है। कंपनी अपने इस फीचर फोन को पिछले JioPhone 2 के मुकाबले अपग्रेडेड फीचर्स के साथ पेश कर सकता है। इस फीचर फोन में यूजर्स को KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ-साथ बेहतर कैमरा फीचर देखने को मिल सकता है। फोन के बैक में ड्यूल रियर कैमरा सेट-अप को देखने को मिल सकता है। पिछले साल कंपनी ने अपने फीचर फोन सीरीज को लॉन्च नहीं किया था। ऐसे में यूजर्स कंपनी के अगले 4G फीचर फोन का इंतजार है।
Samsung अपने अल्ट्रा बजट स्मार्टफोन सीरीज में Galaxy M01 को पिछले दिनों भारत में लॉन्च किया है। कंपनी अब अपने इस सीरीज के अगले स्मार्टफोन Galaxy M01s को भारत में लॉन्च करने वाली है। इस स्मार्टफोन को कंपनी के सपोर्ट पेज पर लिस्ट कर दिया गया है। जल्द ही कंपनी अपने इस अल्ट्रा बजट स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। इस फोन को 3GB RAM + 32GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। साथ ही, इसके बैक में ड्यूल रियर कैमरा सेट-अप देखा जा सकता है। साथ ही, ये रीमूवेबल बैक पैनल के साथ आ सकता है। Infinix अपने Note सरीज के अगले स्मार्टफोन को इस महीने लॉन्च कर सकता है। इस स्मार्टफोन को भी बजट रेंज में पेश किया जा सकता है। फोन में पंच-होल कैमरा देखने को मिल सकता है। फोन में दमदार 5,000mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है। फोन के बैक में क्वाड रियर कैमरा सेट-अप देखने को मिल सकता है। इसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर देखने को मिल सकता है। फोन MediaTek Helio G70 प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है। Samsung अपने Galaxy M सीरीज में एक और स्मार्टफोन जल्द जोड़ने वाला है। Galaxy M41 को भी इस महीने के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन को हाल ही में सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। यह स्मार्टफोन 6,800mAh की दमदार बैटरी के साथ आ सकता है। फोन के बैक में 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप देखने को मिल सकता है। फोन को इस सीरीज के अन्य स्मार्टफोन की तरह ही मिड प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।#SHARE #COMMENT#AmbalaBreakingNews
होम
जुलाई में लॉन्च हो सकते हैं नॉन-चाइनीज मोबाइल.
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।