जिला स्तरीय समिति बैठक में वार्षिक ऋण योजना के बारे हुई चर्चा जिला अंबाला की तिमाही जिला स्तरीय समिति की बैठक अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक के दौरान रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से गरिमा जैन, एलडीओ दीपक जाखड़, पंजाब नेशनल बैंक से मुख्य प्रबंधक राकेश गुप्ता, एलडीएम पुनित के साथ-साथ सभी एजेंसियों के जिला प्रबन्धक, जिला समन्वयक तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहें। बैठक में वर्ष 2023-24 की वार्षिक ऋण योजना पर चर्चा की गई और उसके उपरान्त वार्षिक ऋण योजना से सम्बंधित जो बिन्दु थे उन्हें सभी की सहमति की अप्रूव किया गया। अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता ने सभी बैंकों के प्रतिनिधियों को कहा कि बैंक द्वारा जो भी ऋण सरकारी योजनाओं के तहत (स्कीम) के तहत दिया जाना है, उसे प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित मापदंडों की पालना करते हुए संबंधित प्रार्थी को देना सुनिश्चित करें। इसके साथ-साथ बैठक के दौरान बैंकों से संबंधित जो भी पेंडेन्सी है उसे भी बेहतर समन्वय बनाकर उसे दूर करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान आरसीटी के प्रशिक्षणार्थियों के लिए अम्बाला शहर से घेल गांव तक बस सुविधा उपलब्ध करवाएं जाने बारे भी निर्देश दिए।
होम
जिला स्तरीय समिति बैठक में वार्षिक ऋण योजना के बारे हुई चर्चा
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।