जानिए किसान आंदोलन को लेकर अन्ना हजारे ने सरकार को दी क्या चेतावनी ? दिल्ली बार्डर पर पिछले 34 दिन से 3 कृषि क़ानूनों को वापिस करवाने की मांग को लेकर कोहरे की ठंड में आंदोलन कर रहे किसानों के हौसले बुलंद है और अब सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने केंद्र सरकार को चेतावनी दी है कि अगर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने जल्द से जल्द किसानों की समस्याओं को नहीं सुलझाया ,तो जनवरी 2021 को वो अपना आंदोलन शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि आंदोलन को लेकर उन्होंने केंद्र को सूचित कर दिया है। आज अन्ना हजारे ने जल्द से जल्द सरकार को किसानों की मांगे मानने के लिए एक पत्र लिखा है और कहा है कि अगर किसानों की मांगे पूरी नहीं हुई तो वो जनवरी 2021 को भूख हड़ताल पर चले जाएंगे।
होम
जानिए किसान आंदोलन को लेकर अन्ना हजारे ने सरकार को दी क्या चेतावनी ?
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।