जानिए , किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए किस ट्रेन का हुआ रुट चेंज , कितनी ट्रेनें हुई रद्द
किसान आंदोलन में ज्यादा से ज्यादा किसान दिल्ली न पहुंच सके इसके लिए अब ट्रेनों के रास्तों में भी बदलाव होने लगे है। बता दें कि फ़िरोज़पुर से मुंबई जाने वाली पंजाब मेल सोमवार को दिल्ली नहीं पहुंची। इसे रेवाड़ी के मार्ग से मुंबई के लिए रवाना कर दिया गया। इसके इलावा श्रीनगर से पुरानी दिल्ली आने वाली ट्रेन को बहादुरगढ़ में ही रोक दिया गया। जिसे लेकर योगेंद्र यादव ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि एक हजार से ज्यादा किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए पंजाब मेल के रुट को बदला गया है। बता दें कि यह ट्रेन रोहतक , दिल्ली शकूरबस्ती , किशनगंज , नयी दिल्ली , फ़रीदाबाद , मथुरा के रास्ते मुंबई जाती है। इस संबंध में उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार बताया है कि परिचालन संबंधित जरुरत की वजह से पंजाब मेल के मार्ग में बदलाव किये गए है और एक और ट्रेन को चलने से पहले रद्द किया गया है। किसानों का दिल्ली में 3 कृषि क़ानूनों के विरोध में आंदोलन मंगलवार को 68वें दिन में प्रवेश कर गया है। सिंघु बॉर्डर , टिकरी बॉर्डर चाहे फिर गाजीपुर बॉर्डर किसानों के आंदोलन के चलते इन तीनों बॉर्डरों पर मंगलवार रात 11 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गयी है।
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।