जानिए किसने दलजीत दोसांझ को थप्पड़ मारने की कही बात ?
गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान हुई हिंसा पर देशभर से लोगों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। कई राजनीतिक नेता और बॉलीवुड के सितारों ने अपने सोशल मीडिया के इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। बता दें कि किसान आंदोलन पर शुरू से अपनी प्रतिक्रिया देने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत भी किसानों के इस प्रदर्शन को हिंसक बताया है। साथ ही इसकी जमकर आलोचना की है। कंगना रनौत ने पंजाबी गायक दलजीत दोसांझ और बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा पर तंज कैसे हुए उनपर किसानों के प्रदर्शन को लेकर निशाना भी साधा था। कल दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान हुई हिंसा पर अब कंगना रनौत ने दलजीत दोसांझ को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है। कंगना रनौत के एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कंगना रनौत के एक फैन ने लिखा है "किसानों का प्रदर्शन दिलजीत के चेहरे पर थप्पड़ है" , कंगना रनौत ने अपने फैन के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दलजीत दोसांझ को आड़े हाथो लिया और अपने फैन के ट्वीट पर लिखा है, "यह दिलजीत के चेहरे पर थप्पड़ नहीं है। यही तो वह चाहता था। उसे जो चाहिए था वह इस देश ने थाली में सजाकर दे दिया" बता दें कि सोशल मीडिया पर कंगना रनौत का ट्वीट खूब वायरल हो रहा है। कंगना रनौत के फंस इस ट्वीट को खूब पसंद कर रहे है और शेयर कर रहे है और साथ में ही कमेंट कर इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहें है। कंगना रनौत ने पहले भी किसान आंदोलन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बहुत ट्वीट किये थे , जिनपर दलजीत दोसांझ ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी थी और सोशल मीडिया पर काफी समय तक ट्वीट कर दलजीत दोसांझ और कंगना रनौत एक दूसरे पर निशाना साधते हुए नजर आये थे।
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।