ABN : पंजाब में जहरीली शराब पीने के कारण अब तक कई लोग अपनी जान गंवा चुके है। जानकारी के मुताबिक अकेले तरन तारन में ही जहरीली शराब पीने के कारण 42 लोगों मौत हो चुकी है। जबकि अमृतसर में लगभग 12 और गुरदासपुर में 11 लोगों की मौत की ख़बर है। उपायुक्त कुलवंत सिंह ने बीते शनिवार को बताया, ”जहरीली शराब के कारण तरन तारन में मृतकों की संख्या 42 हो गई है, सबसे ज्यादा मौतें जिले के सदर और शहरी इलाकों में हुई हैं।
वहीं पूरे पंजाब की बात करें तो यहां शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 86 हो गई है। सूत्रों के मुताबिक इस मामले में पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कार्रवाई करते हुए 2 डीएसपी और 4 एसएचओ के साथ 7 आबकारी अधिकारियों को निलंबित करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही सीएम ने इस शराब कांड में मरने वालों के परिवार को 2 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा भी की है।#SHARE#COMMENT#AmbalaBreakingNews
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।