जनसंपर्क अभियान में जुटे यतिन वार्डवासियों की बने पहली पसंद वार्ड नं.-13 के भाजपा प्रत्याशी यतिन बंसल शैंकी की बढ़ती लोकप्रियता के सामने अब विपक्षियों का टिक पाना आसान नजर नहीं आ रहा। उनके समर्थन में प्रचार कर रही उत्साहित कार्यकर्ताओं के जोश से पूरा वार्ड भाजपा के रंग में रंग गया है। प्रचार अभियान के साथ वार्ड में अलग-अलग जगहों पर बैठकों के दौर के दौरान सैक्टरवासियों सहित विभिन्न सामाजिक, व्यापारिक, धार्मिक संस्थाओं ने यतिन बसंल को अपना समर्थन दिया। वहीं, यतिन बंसल प्रत्याशी भाजपा की नीतियाँ वार्डवासियों को प्रभावित करने में अहम रोल निभा रही हैं। वे बड़े ही सरल और स्पष्ट शब्दों में अपनी बात लोगों के बीच रख रहे हैं। उनका बातचीत करने का तरीका बेहद निराला है, जो कहीं न कहीं वार्डवासियों को पसंद भी आता है। वार्ड में लगातार बढ़ रही लोकप्रियता के कारण चुनावी रण में उनसे पार पाना किसी भी राजनीतिक दल के प्रत्याशी के लिए आसान नहीं होगा। प्रेमनगर, विजय नगर, न्यू माडल कालोनी, बैंक कालोनी, मनाली हाऊस, विवेक विहार, न्यू ऑफिसर कॉलोनी, सैक्टर-1, सैक्टर-7 आदि में चुनाव प्रचार के दौरान अपनी युवा टीम के साथ लगातार अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। यतिन का कहना है कि वार्डवासियों का प्यार मिला तो वह वार्ड का सबसे सुंदर वार्ड बनाने में अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे। यतिन की अपने वार्ड में अलग पहचान है, क्योंकि उनका बचपन से लेकर अभी तक का जीवन वार्डवासियों के बीच गुजरा है। यह भी एक कारण है कि वार्ड से जुड़ा हर व्यक्ति उन्हें बहुत अच्छे से जानता है। वहीं यतिन का मिलनसार बर्ताव भी उनकी गरिमा का एक कारण है। खास बात यह है कि यतिन अपने वार्ड से जुड़ी हर समस्या से परिचित हैं और उन्हें दूर करवाने का मादा भी रखते हैं। क्योंकि चुनाव में खड़े होने से पहले भी वह वार्डवासियों की हर छोटी-बड़ी समस्याओं का समाधान करते आए हैं। उनका सरल बर्ताव ही उनकी जीत की गाथा लिखने में कारगर साबित होगा। यतिन का कहना है कि पार्षद बनने के बाद वह लोगों के बीच में रहकर उनकी समस्याओं का निवारण करेंगे।
होम
जनसंपर्क अभियान में जुटे यतिन वार्डवासियों की बने पहली पसंद
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।