जनता को करना है फैसला, भ्रष्टाचार चाहिए या फिर विका -: विनोद शर्मा हरियाणा जन चेतना पार्टी (वी) अध्यक्ष विनोद शर्मा ने कहा कि पिछले 6 सालों में जनता को विकास के नाम पर कुछ नहीं मिला। बड़ी बड़ी सुंदर दीवारें बनाई गई, लेकिन अंदर केवल गंदगी के अलावा कुछ नहीं। शहर में चौक व गेट बनाकर जनता के पैसे को खुर्द पुर्द करने का प्रयास किया गया। शर्मा ने कहा कि पिछले 3 सालों से न कोई पार्षद है और न ही कोई मेयर। नगर निगम में सरकार में बैठे लोगों ने अपने तरीके से काम किया। उन्होंने कहा कि शक्तिरानी शर्मा के मेयर बनने के तुरंत बाद पिछले 3 सालों में बजट का पूरा हिसाब जनता के सामने रखा जाएगा और बताया जाएगा कि आखिर बजट को कैसे अपने चेहरों के लाभ के लिए यूज किया गया। शर्मा ने कहा कि 27 दिसंबर को सिलेंडर का बटन दबाकर पार्टी की मेयर प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा को विजयी बनाए, ताकि अंबाला के विकास को फिर से गति दी जा सके। विनोद शर्मा अपने चुनाव प्रचार अभियान के तहत सौंडा, कॉवला, जंडली, पटेल नगर, रतनगढ़, रणजीत सिंह, नया गांव, विजय नगर, जगाधरी गेट, डेहा कालोनी, नाहन हाउस, कबीर नगर सहित कई कालोनियों में जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। विनोद शर्मा ने कहा कि 7 करोड़ रुपए में स्वर्ण जयंती दरबार का निर्माण किया गया। 7 करोड़ में 14 किलोग्राम सोना आता है। शर्मा ने चुटकी लेते हुए कहा कि मुझे लगा कि स्वर्ण जयंती दरबार पर सोना लगा होगा, लेकिन जब वहां पर जाकर देखा तो पता चला उसपर तो सिर्फ पेंट किया गया। शर्मा ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चौक के निर्माण पर 24 लाख रुपए खर्च दिए गए, जबकि उस चौक के निर्माण की जांच हो तो पता चल जाएगा कि मात्र 4 लाख रुपए में यह चौक तैयार हो जाता है। शर्मा ने कहा कि जनता कि पैसे को बर्बाद किया गया और जिसने भी हिसाब मांगा उसे दबाया गया, लेकिन शक्तिरानी शर्मा के मेयर बनने के बाद सारा हिसाब लिया जाएगा और जनता के सामने रखा जाएगा। विनोद शर्मा ने कहा कि 10 साल तक विधायक रहते हुए उन्होंने अंबाला के विकास के लिए काम किया। युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए आईएमटी स्थापित करवाई, लेकिन कुछ लोगों के विरोध के कारण आईएमटी नहीं लग पाई। उन्होंने कहा कि अंबाला व पानीपत में एक साथ आईएमटी लगाने की घोषणा हुई थी और इस समय वहां पर 20 हजार युवाओं को रोजगार मिल चुका है, ऐसे में अंबाला में आईएमटी लगने के बाद इतने युवाओं को यहां पर भी रोजगार मिल चुका होता। शर्मा ने लोगों से वायदा किया कि वह आईएमटी लगवाने के लिए संघर्ष करेंगे और युवाओं को रोजगार दिलाकर रहेंगे। शर्मा ने दोहराया कि भाजपा सरकार ने वायदा किया था कि आईएमटी स्थापित किया जाएगा, लेकिन अभी तक नहीं हो पाया। जिसके कारण अब संघर्ष का रास्ता अपनाना होगा। वहीं दूसरी तरफ वार्ड नंबर 18 गांव सौंडा में संदीप सचदेवा, संजीव सचदेवा, सुमित, अमित, रवि सुभाष, सुलभ आदि कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने हरियाणा जनचेतना पार्टी ज्वाईन करने का एलान किया।
होम
जनता को करना है फैसला, भ्रष्टाचार चाहिए या फिर विका -: विनोद शर्मा
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।