ABN :श्री हिन्दू तख्त के धर्माधीश एवं जूना अखाड़ा के जगतगुरु पंचानंद गिरी ने संत अस्पताल के डॉक्टर संतराम अरोड़ा को कोरोना काल में भगवान का दूसरा रुप बताया और कहा कि इस देश को कोरोना महामारी के दौरान डॉक्टर संतराम अरोड़ा जैसे देशभक्त व जनता से प्यार करने वाले डॉक्टरों की जरुरत है। जगतगुरु पंचानंद गिरी ने डॉक्टर संतराम अरोड़ा को कोरोना योद्धा बताते हुए उनके अस्पताल में जाकर उनसे मुलाकात कर कोरोना पर चर्चा की और डॉक्टर संतराम अरोड़ा को जगतगुरु पंचानंद गिरी ने आशीर्वाद देते हुए दौशाला भेंट की ।
जब जगतगुरु पंचानंद गिरी संत अस्पताल पहुंचे उस वक्त भी सैंकड़ों मरीज उनके अस्पताल में मौजूद थे। जगतगुरु पंचानंद ने कहा देश के तमाम डॉक्टरों को डॉ. संतराम अरोड़ा की तरह कोरोना योद्धा बनकर कोरोना मरीजों को हौंसला देना चाहिए। इस अवसर पर डॉ. संतराम अरोड़ा ने जगतगुरु पंचानंद गिरी से परिवार सहित आशीर्वाद लिया और कहा कि वह हमेशा बतौर डॉक्टर मरीजों की इस तरह ही सेवा करते रहेंगे । डॉ. संतराम ने डॉक्टरों से आह्वान किया कि कोरोना के खिलाफ डॉक्टर भारतीय सेना की तरह लड़ें । इस अवसर पर वीरेश शांडिल्य,कुलवंत सिंह, रोहित मक्कड़,रजिंद्रपाल जट्ट, नवरत्न गर्ग, अशोक अग्रवाल,अश्वनी गोयल मौजूद थे ।#SHARE #COMMENT#AmbalaBreakingNews
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।