ABN : चंडीगढ़ में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने शनिवार और रविवार को सुखना लेक को लोगों के लिए बंद कर दिया है। इसके अलावा प्रशासन एक बार फिर से शहर की कुछ मार्केटों में ऑड-ईवन फॉर्मूले को लगाने जा रहा है, जिसके तहत ही दुकानें खोली जा सकेंगी। पंजाब के गवर्नर और चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने ट्राइसिटी के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। बैठक में यह तय किया गया कि शहर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू पहले की तरह ही जारी रहेगा। दरअसल, केंद्र सरकार ने रात में लगे कर्फ्यू को हटाने की इजाजत दे दी है लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने रात के कर्फ्यू को जारी रखने का फैसला लिया है।बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि शहर के भीड़भाड़ वाले कई मार्केटों में दुकानें ऑड-ईवन फार्मूले के साथ खुलेंगी। इसके लिए वित्त सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई है, जो ऐसे बाजारों की पहचान करेगी। इसके अलावा अब दुकानें रात 8 बजे तक ही खोली जा सकेंगी। खाने-पीने की दुकानों को रात 9 बजे तक खोला जा सकेगा। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार 5 अगस्त से शहर के योग इंस्टीट्यूट और सभी जिम खोले जा सकेंगे। #SHARE#COMMENT#AmbalaBreakingNews
होम
चंडीगढ़ में जारी रहेगा रात्रि कर्फ्यू.
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।