ABN :चंडीगढ़ में वीकेंड कर्फ्यू फिलहाल नहीं लगाया जाएगा। प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने ट्राइसिटी के अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें यह फैसला लिया गया। प्रशासक ने कहा कि मोहाली में पंजाब सरकार और पंचकूला में हरियाणा सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू लगाने से मना कर दिया है। ऐसे में चंडीगढ़ में वीकेंड कर्फ्यू लगाने के प्रस्ताव पर अब अगले हफ्ते चर्चा की जाएगी।वीकेंड कर्फ्यू को लेकर चंडीगढ़ प्रशासन के अधिकारियों ने शहर के डॉक्टर, ट्रेडर्स एसोसिएशन और राजनीतिक दलों के नेताओं से चर्चा की। इसके बाद ही वीकेंड कर्फ्यू के प्रस्ताव को टालने का फैसला लिया गया। बैठक में प्रशासक ने सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए। इसके अलावा कहा कि शहर में नाइट कर्फ्यू के दौरान दाखिल होने वाले लोगों की स्क्रीनिंग अनिवार्य रूप से की जानी चाहिए।
बदनौर ने चंडीगढ़ पुलिस के डीजीपी और नगर निगम के अधिकारियों को आदेश दिए कि वह पहले से ज्यादा सख्ती के साथ सार्वजनिक स्थल, विभिन्न मार्केट, पार्क और सुखना लेक पर मास्क नहीं पहनने वाले लोगों के चालान काटें। बदनौर में नगर निगम के कमिश्नर व डीसी को विभिन्न बाजारों में औचक निरीक्षण करने के भी आदेश दिए। उन्होंने विभिन्न मार्केट एसोसिएशनों को चेतावनी दी कि अगर किसी भी मार्केट में नियमों की धज्जियां उड़ीं, तो उस मार्केट को लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बंद कर दिया जाएगा।#SHARE #COMMENT#AmbalaBreakingNews
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।