गृह मंत्री अनिल विज ने बाइक छीनने के मामले में मुकदमा दर्ज नहीं करने वाले कुरुक्षेत्र आदर्श थाने के आईओ को सस्पेंड करने के निर्देश दिए फौजी की शिकायत पर गृह मंत्री बोले, “अनिल विज बैठा है तुम्हारी लड़ाई लड़ने के लिए, तुम्हे चिंता करने की जरूरत नहीं” गृह मंत्री ने फौजी की शिकायत पर कार्रवाई नहीं होने पर पलवल एसपी को पुलिस मौजूदगी में जमीन की पैमाइश कराने के निर्देश दिए गृह मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार अपने आवास पर प्रदेश के कई जिलों से आए सैकड़ों लोगों की समस्याओं को सुना अम्बाला, 9 फरवरी। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कुरुक्षेत्र में बाइक व नकदी छीनने के मामले में केस दर्ज नहीं करने वाले कुरुक्षेत्र आदर्श थाने के आई ओ (जांच अधिकारी) को सस्पेंड करने के निर्देश कुरुक्षेत्र एसपी को दिए। श्री विज शुक्रवार को अपने आवास पर प्रदेश के कई जिलों से आए सैकड़ों लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे। कुरुक्षेत्र के गांव बारवा से आए शिकायतकर्ता ने गृह मंत्री अनिल विज को शिकायत देते हुए बताया कि कुछ माह पूर्व वह कुरुक्षेत्र के एलएनजेपी अस्पताल में ईलाज कराने गया था, मगर वहां पर तीन लोगों ने उसके साथ मारपीट करते हुए उससे नकदी और उसकी बाइक छीन ली। वह दो आरोपियों को पहचानता भी है और घटना के दिन ही उसने आदर्श थाने में शिकायत दी थी। उसकी शिकायत एक आईओ के पास थी और आई ओ उसे केस दर्ज करने का केवल झांसा देता रहा और मामले में आज तक पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। गृह मंत्री अनिल विज ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कुरुक्षेत्र एसपी को फोन कर संबंधित आईओ को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने तथा केस दर्ज कर छानबीन के निर्देश दिए। फौजी की शिकायत पर पलवल एसपी से गृह मंत्री अनिल विज बोले “फौजियों को कार्रवाई के लिए बार्डर से यहां आना पड़े, यह ठीक नहीं” गृह मंत्री अनिल विज को पलवल से आए फौजी ने बताया कि उनकी जमीन पर कब्जे के मामले में पुलिस ने अब तक कार्रवाई नहीं की है और उसे मजबूरी में बार-बार बार्डर पर अपनी ड्यूटी छोड़ पलवल पुलिस के पास कार्रवाई के लिए आना पड़ रहा है। गृह मंत्री फौजी से बोले कि “यहां अनिल विज बैठा है तुम्हारी लड़ाई लड़ने के लिए, तुम्हे चिंता करने की जरूरत नहीं”, इसके बार उन्होंने पलवल एसपी को फोन मिलाते हुए कहा कि “फौजियों को कार्रवाई कराने के लिए बार्डर पर अपनी ड्यूटी छोड़ यहां आना पड़ते यह ठीक नहीं है, आप इस मामले में पुलिस की मौजूदगी में जमीन की पैमाइश कराते हुए फौजी को इंसाफ दिलाएं”। गृह मंत्री ने हिसार एसपी को एसआईटी गठित कर जांच के निर्देश दिए गृह मंत्री अनिल विज को हिसार से आए फरियादी ने जेसीबी बेचने के मामले में ठगी करने की शिकायत दी जिसपर उन्होंने एसपी हिसार को एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए। इस प्रकार करनाल से आए फरियादी ने चोरी के मामले में कार्रवाई नहीं होने, पानीपत से आई महिला ने पति पर मारपीट के आरोप लगाए, अम्बाला से आई विवाहिता ने ससुराल पक्ष पर मारपीट करने व बेटी होने के बाद उसे घर से निकालने, यमुनानगर से आई महिला ने दहेज उत्पीड़न मामले में कार्रवाई नहीं होने, करनाल से आई परिवार ने आत्महत्या मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने, अम्बाला शहर निवासी परिवार ने लक्की ड्रा स्कीम के तहत उनसे साढ़े चार लाख रुपए की ठगी होने, हिसार निवासी किसान ने धोखे से उसका ट्रेक्टर दूसरे व्यक्ति द्वारा अपने नाम कराने, अम्बाला शहर छोटा माजरी निवासी फरियादी ने क्षेत्र से मोबाइल टावर को हटाने एवं अन्य कई शिकायतें गृह मंत्री अनिल विज के पास आई जिसपर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर अम्बाला छावनी के डीएसपी आशीष चौधरी, पड़ाव एसएचओ दलीप कुमार सहित अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
होम
गृह मंत्री अनिल विज ने बाइक छीनने के मामले में मुकदमा दर्ज नहीं करने वाले कुरुक्षेत्र आदर्श थाने के आईओ को सस्पेंड करने के निर्देश दिए,फौजी की शिकायत पर गृह मंत्री बोले, “अनिल विज बैठा है तुम्हारी लड़ाई लड़ने के लिए, तुम्हे चिंता करने की जरूरत नहीं”
- App Ads
- अंबाला बाजार
- अंबाला रिपोर्टर्स
- आपका शहर आपकी खबर
- कृषि
- क्राइम
- खेल
- ताज़ा खबर
- धर्म कर्म
- मुद्दा अंबाला का
- राजनीती
- वायरल वीडियो
- विकास
- शिक्षा
- स्वास्थ्य
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।