गृह मंत्री अनिल विज के प्रयासों से 40 लाख रुपए की लागत से माल रोड की रिपेयर पूरी : शैली खन्ना अम्बाला छावनी में जीटी रोड से मिल्ट्री अस्पताल चौक तक माल रोड की रिपेयर का कार्य पूरा कर लिया गया है। माल रोड निवासी एवं डीआरयूसीसी सदस्य शैली खन्ना ने बताया कि गृह मंत्री अनिल विज के प्रयासों से रोड रिपेयर का कार्य पूरा हो सका है जिससे छावनी क्षेत्र की जनता को लाभ मिलेगा। शैली खन्ना ने बताया कि 40 लाख रुपए की लागत से रोड को बनाया गया है। उन्होंने बताया कि रोड की हालत बीते कुछ समय में जर्जर हो गई थी और इस संबंध में माल रोड निवासियों ने गृह मंत्री अनिल विज के समक्ष रोड रिपेयर को लेकर मांग उठाई थी। इस मामले में गृह मंत्री अनिल विज ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से पत्राचार किया था जिसके बाद रोड निर्माण को मंजूरी मिली थी और अब रोड पर निर्माण कार्य पूरा किया गया है। उन्होंने बताया कि गृह मंत्री अनिल विज के विशेष प्रयासों से ही रोड बन सकी है। शैली खन्ना ने कहा कि माल रोड से पुरानी घास मंडी तक भी कुछ माह पहले ही नई सड़क बनी है जिससे जनता को लाभ मिल रहा है। वहीं, माल रोड निवासी राकेश भट्टी एवं अन्य ने भी रोड रिपेयर होने पर पर गृह मंत्री अनिल विज का आभार जताया है। उन्होंने कहा रोड रिपेयर होने से वाहन चालकों को यहां से गुजरने में आसानी होगी। रिपेयर का कार्य पूरा, बुधवार टीम ने चैक किया काम को माल रोड पर जीटी रोड से मिल्ट्री अस्पताल चौक तक रिपेयर वर्क को एमईएस की ओर से पूरा कर लिया गया है। बुधवार को रोड पर एमईएस टीम ने मुआयना किया और किए गए कार्य को चैक किया। रोड पर आगे मार्किंग व अन्य कार्य आगे किए जाएंगे। गौरतलब है कि माल रोड के इस हिस्से को एमईएस की ओर से कुछ वर्ष पूर्व रिपेयर किया गया था। इसके बाद रोड पर गड्ढे हो गए थे जिससे वाहन चालकों को परेशानी हो रही थी। मगर रोड को अब नए सिरे से रिपेयर कर बेहतर बनाया गया है।
होम
गृह मंत्री अनिल विज के प्रयासों से 40 लाख रुपए की लागत से माल रोड की रिपेयर पूरी : शैली खन्ना
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।