गृहमंत्री के एक आह्वान पर आई के जे केयर ने की कोरोना मरीजों के लिए खाने की व्यवस्था की पहल
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के ट्वीट द्वारा इस महामारी में आगे बढ़ कर सेवा कार्यों व सहयोग के आह्वान पर त्वरित संज्ञान लेते हुए आई के जे केयर फाउंडेशन के चेयरमैन व ट्रस्टी संजीव जुनेजा के निर्देशानुसार ट्रस्टी राधिका चीमा, गुरविन्द्र चीमा व सदस्य राकेश मक्कड़ ने आज गृह मंत्री से उनके आवास पर भेंट कर जिला नागरिक अस्पताल के लिए 100 बैड गद्दे व दो बेडशीट, ग्लूकोज़ स्टैंड व ट्राली सहित व शहर में कोरोना के मरीजों के लिए प्रोटीन युक्त खाना मुहैया कराने की पेशकश की जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने आई के जे केयर की इस पहल का स्वागत किया। गृहमंत्री ने कहा कि ऐसे समय में समाजसेवी संस्थाओं का आगे आना समाज के प्रति उनके दायित्व निर्वहन को तो पूरा करता ही है लेकिन लोगों में इस खौफ को कम करने के साथ सकारात्मक ऊर्जा का भी संचार करता है। उन्होंने इस अवसर पर वैंटिलेटर्स व आक्सीजन कन्संनट्रेटर्स की भी जरूरत को आवश्यक बताया। इससे पूर्व आई के जे केयर कोरोना वारियर्स, पुलिस कर्मियों को सेफ्टी किट्स देकर सम्मानित कर रही है। एक एंबुलेंस जरूरत मंद लोगों की सेवा में लगी हुई है। इस महामारी के पहले चरण में प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर संस्था राशन व भोजन, मास्क, सेफ्टी किट्स, सैनिटाइजर का वितरण करती रही है।
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।