हरियाणा में बढ़ती गर्मी से लोग परेशान है. प्रदेश में 20 जून तक मौसम लगातार परिवर्तनशील बनेगा और गर्मी अपने चरम पर बनी रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार बीच- बीच में हल्के बादल छाए रहेंगे. वहीं 20 जून से मौसम में बदलाव होगा. 20 जून के बाद उतरी हरियाणा में हवाओं व गरजचमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश परन्तु पश्चिम व दक्षिण हरियाणा में कहीं कहीं बूंदाबांदी हल्की बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग ने 27 से 28 जून के आसपास मानसून हरियाणा में आने की संभावना जताई है. इसके बाद जुलाई के प्रथम सप्ताह में प्रदेश में पूरी तरह से मानसून सक्रिय हो जाएगा. अक्सर मानसून हरियाणा में एक जुलाई के आसपास आता है, मगर इस बार तीन दिन पहले ही मानसून आने की संभावना है.
होम
गर्मी ने किया परेशान, 20 जून के बाद मिल सकती है राहत
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।