गणतंत्र दिवस के लिए पुलिस लाईन ग्राउंड में आज हुई फुल ड्रैस फाईनल रिहर्सल
उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने फुलडै्रस रिहर्सल में ध्वजारोहण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। उपायुक्त और एसपी हमीद अख्तर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने विभिन्न टुकडियों के प्रदर्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का फाईनल अवलोकन किया तथा जरूरी दिशा-निर्देश भी दिये। उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में 26 जनवरी को आयोजित किये जाने वाले जिला स्तरीय समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस समारोह में प्रस्तुत किये जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों और मार्च पास्ट का आज फाईनल फुल ड्रैस अभ्यास पुलिस लाईन मैदान अम्बाला शहर में किया गया।
उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि 26 जनवरी को पुलिस लाईन मैदान अंबाला शहर में जिला स्तरीय समारोह में हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ध्वजारोहण करेंगे और मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि कोविड-19 के दृष्टिगत हिदायतों की पालना अनुसार जिला प्रशासन की ओर से अंबाला जिला के स्वतंत्रता सैनानियों, युद्ध वीरांगनाओं, शहीदों के परिजनों व हिन्दी आंदोलन के सत्याग्रहियों को उनके घर जाकर सम्मानित किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि गणतंत्र दिवस समारोह में परेड की कमांड डीएसपी नरेन्द्र कादियान कर रहे हैं। जिला पुलिस महिला की टुकड़ी में एएसआई सुरेन्द्र कौर के नेतृत्व में, राजकीय रेलवे पुलिस पुरूष की टुकडी में एएसआई बिक्रम सिंह के नेतृत्व में व गृहरक्षी की टुकड़ी में एसआई राकेश कुमार के नेतृत्व में, स्काउटस की टुकड़ी अभिषेक मेहता के नेतृत्व में व प्रजातंत्र के प्रहरी के नेतृत्व में मार्चपास्ट का प्रदर्शन करेंगी। ये सभी टुकडियां पुलिस डीएवी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा बैंड की धुन पर कदमताल करेंगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत आयुष विभाग के सौजन्य से राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा सूर्य नमस्कार, गुरूकुल चमन वाटिका के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत, ए वतन वतन मेरे आबाद रहे तू, राजकीय गल्र्ज सीनियर सैकेंडरी स्कूल पुलिस लाईन व प्रेमनगर सीनियर सैकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा, हरियाणवी गीत सुन ल्यो ठोठ ठिकाणा ए म्हारा भारत मां हरियाणा, एसए जैन सीनियर सैकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा कोविड-19 पर प्रस्तुति, एसए जैन सीनियर सैकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा गरबा नृत्य बाज्यो रे ढोल व सोहन लाल सीनियर सैकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा हरियाणवी नृत्य मरोडा मत मारै मरजुंगी की प्रस्तुति दी जायेगी। राष्टï्रगान की प्रस्तुति एसए जैन स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा दी जायेगी। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा अपनी योजनाओं और कार्यक्रमों पर आधारित आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सेवा देने वाले नागरिकों, अधिकारियों, कर्मचारियों, खिलाडियों और विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा। स्वतंत्रता सैनानियों, युद्घ वीरांगनाओं और उनके परिजनों को उनके घर पर ही जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जायेगा।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हमीद अख्तर, एसडीएम सचिन गुप्ता, नगराधीश आंचल भास्कर, सीईओ जिला परिषद अनुराग ढालिया, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार, डीआईपीआरओ धर्मवीर सिंह, डीडीपीओ रेणू जैन, मत्सय अधिकारी रवि भाठला, तहसीलदार विरेन्द्र गिल, जिला रैडक्रास सोसायटी सचिव विजय लक्ष्मी सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
एसडी कालेज अम्बाला छावनी में आज सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रैस रिहर्सल का आयोजन किया गया। इस मौके पर एसडीएम ममता शर्मा ने ध्वजारोहण करते हुए परेड की सलामी ली। परेड में एसडी कालेज के एनसीसी व एनएसएस विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया और स्कूली विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
एसडीएम ममता शर्मा ने परेड की सलामी ली और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अवलोकन किया। उन्होंने परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के इंचार्ज अध्यापकों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। इस उपमंडल स्तरीय समारोह में फुल डै्रस रिहर्सल के दौरान आज एसडी विद्या मंदिर स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा ग्रुप सोंग, एसडी कालेज के विद्यार्थी द्वारा सोलो सोंग, एसडी कालेज के विद्यार्थियों द्वारा ग्रुप सोंग भारत हमको जान से प्यारा व एसडी विद्या मंदिर स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा हरियाणवी नृत्य हरियाणा एक हरियाणवी एक, सादा विचार बडा ही नेक की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल बीसी बाजार के विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रीय गीत की प्रस्तुति दी गई। मंच संचालन की भूमिका जितेन्द्र कुमार ने निभाई। इस मौके पर बीईओ रेणू अग्रवाल, प्रिंसीपल एसडी कालेज डा0 राजेन्द्र राणा, डा0 विजय, प्रिंसीपल सैलजा, सहित अन्य सम्बन्धित स्टाफ मौजूद रहा।
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।