खेल प्रतियोगिता के पहले चरण में क्रिकेट, योग, टेबल टेनिस, और स्केटिंग की होगी प्रतियोगिता खेलो निसा 2023 में अंडर-14 और अंडर-18 आयु वर्ग के होंगे मुकाबले मंगलवार बैठक कर खेलों निसा (खेल) प्रतियोगिता की रूपरेखा को दिया गया अंतिम रूप अंबाला। नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल्स अलायंस (निसा) प्राइवेट स्कूल्स खेल प्रतियोगिता खेलों निसा-2023 आयोजन करने जा रही है। खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन 27 मई को होगा। प्रतियोगिता के शुरूआती चरण में क्रिकेट, योग, टेबल टेनिस, और स्केटिंग की प्रतियोगिता होगी। इस टूर्नामेंट में अंडर-14 और अंडर-18 आयु वर्ग के मुकाबले होंगे। टूर्नामेंट की फाइनल रूपरेखा को लेकर कैंट के निसा आफिस में स्कूल्स प्रतिनिधियों की अहम बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता आशुतोष गौड़ और केपी सिंह ने की। बैठक में खेलो निसा-2023 खेल प्रतियोगिता की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया। तय हुआ कि प्रतियोगिता का उद्घाटन 27 मई को एसडी विद्या स्कूल में होगा। इस दौरान प्रतिभागी विद्यार्थी मार्च पास्ट में भाग लेंगे और योग का प्रदर्शन भी किया जाएगा। इसके अलावा विद्यार्थी रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत करेंगे। आशुतोष गौड़ और केपी सिंह ने बताया कि खेल प्रतियोगिता जिला स्तर की होगी और इस प्रतियोगिता के पहले चरण में क्रिकेट, योग, टेबिल टेनिस, और स्केटिंग गेम्स का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में योग को बढ़ावा देने के लिए बतौर गेम्स स्थान दिया गया है। यह गणमान्य लोग रहे बैठक में उपस्थित बैठक में आशुतोष गौड़, केपी सिंह समेत अनिल कुमार मौर्य,कुलबीर रावत समेत कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कोट्स हमारा उद्देश्य है कि प्राइवेट स्कूल्स शिक्षा के संग ही खेलों में भी अपना उल्लेखनीय योगदान दें। हम खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। निसा की योजना है कि भविष्य में जिला स्तर के बाद प्रदेश स्तर की खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। डॉ. कुलभूषण शर्मा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल्स अलायंस
होम
खेलों निसा 2023 (खेल) प्रतियोगिता का उद्घाटन 27 मई को
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।