क्या राहुल गांधी के जीजा उतरेंगे राजनीति में ? कांग्रेस नेता प्रियंका गाँधी के पति और सोनिआ गाँधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने अब राजनीतिक मैदान में कदम रखने की इच्छा जताई है। समाचार एजेंसी आइएएनएस से बातचीत करते हुए वाड्रा ने कहा कि "मैंने देखा है, सीखा है, अभियान चलाया है। मैंने देश के मुख्तलिफ हिस्सों में समय बिताया। मैं महसूस करता हूं कि मुझे इसी ताकत के साथ लड़ने के लिए संसद में मौजूद होना होगा। मुझको लगता है कि मैंने बाहर लड़ाई लंबे वक्त तक लड़ ली है। मैंने खुद को लाख समझाने का प्रयास किया लेकिन वे लोग लगातार मुझे परेशान कर रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि मैं राजनीति में नहीं हूं। बता दें कि आयकर विभाग की पूछताछ के बाद उन्होंने बताया कि उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया क्योंकि वो राजनीतिक परिवार से संबंधित हैं। उन्होंने कहा कि वो उस परिवार से संबंधित है जिसकी पीढ़ियों ने इस देश की सेवा की है और वतन के लिए जान दी है। वाड्रा ने बताया के उन्होंने राजनीति से दुरी बनाई रखी है क्योंकि राजनीति के बारे में उनके विचार अलग है। उन्होंने कहा कि वो उचित समय पर फैसला लेंगे और एक ऐसा क्षेत्र देखेंगे यहां उन्हें लगे कि वो लोगों के जीवन में अंतर ला सकते है।
होम
क्या राहुल गांधी के जीजा उतरेंगे राजनीति में ?
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।