कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर ठगी का खेल मशहूर टेलीविज़न शो कौन बनेगा करोड़पति का बारहवां सीजन चल रहा है लेकिन KBC के नाम पर ऑनलाइन ठगी का खेल भी जोरों शोरों पर चल रहा है। देश के सभी हिस्सों सहित दिल्ली एनसीआर में लोगों को विदेशी नंबरों से कॉल या व्हाट्सअप पर 25 लाख रूपये की लॉटरी निकलने के मैसेज लगातार मिल रहे है। KBC के 12वें सीजन के दौरान ऐसी कई शिकायतें पुलिस के पास पहुंची है , जिनमे लोग KBC के नाम पर ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रहे है। जागरूक लोग तो ऐसी ठगी का शिकार होने से बच जाते है। लेकिन कुछ लोग ऑनलाइन ठगी के झांसे में फस जाते है। जब आप गेम का हिस्सा ही नहीं है तो आपको लॉटरी कैसे मिल सकती है ? दरअसल KBC में जाने के लिए शो की शुरुआत में आपसे एक सवाल पूछा जाता है और उस सवाल का जवाब आपको मैसेज , KBC मोबाइल ऐप , आईवीआरएस या फिर एक चैनल के माध्यम से देना होता है। सवाल का सही जवाब देने वालों में से कुछ को लकी ड्रा द्वारा चुना जाता है , लेकिन अगर इसके बावजूद आपको बिना गेम का हिस्सा हुए कोई 25 लाख रूपये की लॉटरी का कॉल या मैसेज आता है तो वो पूरी तरह से फर्जीवाड़ा है। दिल्ली पुलिस की साइबर सेल के अनुसार अगर आप भी किसी KBC के नाम पर लॉटरी के चक्कर में पड़े है तो जैकपॉट किसी और का लगेगा और कीमत आप को चुकानी पड़ेगी । #AMBALABREAKINGNEWS
होम
कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर ठगी का खेल
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।