ABN : कांवड़ यात्रा को लेकर हरिद्वार में कई राज्यों के अधिकारियों की मीटिंग हुई, जो हर साल होती है। मीटिंग में चर्चा हुई कि कांवड़ यात्रा को कैसे रोका जाए। अगर कोई चोरी-छिपे कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार पहुंचेगा तो उसे उसके ही खर्च पर वहां 14 दिन के लिए आइसोलेट किया जाएगा। साथ ही उस पर कार्रवाई भी हो सकती है। डीजे देने और सामग्री बेचने वालों पर भी एक्शन होगा| वहीं इस बार अगर किसी ने कांवड़ यात्रा में जाने वालों को डीजे दिए तो उस उसकी दुकान सील होगी। कांवड़ यात्रा से संबंधित सामग्री बेचने वालों पर भी एक्शन होगा। यमुनानगर के रास्ते से लाखों श्रद्धालु जाते हैं| इस बार सावन माह 6 जुलाई से शुरू हो रहा है जोकि तीन अगस्त तक चलेगा। हर साल सावन माह की शिवरात्रि पर हरिद्वार से गंगा जल लाने के लिए श्रद्धालु कांवड़ यात्रा लेकर जाते हैं। यमुनानगर के रास्ते लाखों की संख्या में श्रद्धालु जाते हैं।
डीएसपी सुभाषचंद ने बताया कि उनकी श्रद्धालुओं से अपील है कि कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार हरिद्वार में कांवड़ लेने न जाएं क्योंकि इस पर इस बार रोक लगाई गई है। उनका कहना है कि यमुनानगर पुलिस की ओर से पांच जुलाई से यूपी और उत्तराखंड जाने वाले रास्ते सील किए जाएंगे ताकि कोई भी वहां पर न जा सके। इसके साथ ही सभी गांवों के सरपंचों को सूचना दी जाएगी कि उनके गांव से अगर कोई कांवड़ यात्रा जाती है तो उसे न जाने दें।#SHARE #COMMENT#AmbalaBreakingNews
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।